अमरावती में लूटपाट करने के पूर्व डकैतो ने वरुड से चुराई दुपहिया
पुलिस के तीन दल जांच के लिए परप्रांत व जिले के बाहर
अमरावती/दि. 7 – शहर के जवाहर नगर परिसर में सराफा व्यवसायी जावरे पिता-पुत्र पर हमला कर बंदूक की नोक पर डकैतो ने 30 किलो चांदी लूट ली. यह डकैत अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए है. लेकिन पुलिस इन कुख्यातो की तलाश में लगी है. दूसरी तरफ डकैतो ने शहर में दिनदहाडे 11.30 बजे लूटपाट की. इसके पूर्व सुबह 9 बजे यानी घटना के दो घंटे पूर्व उन्होंने वरुड से दुपहिया चुराई रहने की बात जांच के दौरान सामने आई है.
अमरावती के आयुक्तालय के पुलिस के लिए चुनौती देनेवाले इस प्रकरण की पुलिस ने युद्धस्तर पर जांच शुरु की है. क्योंकि, शहर के नागरी बस्ती में दिनदहाडे दुपहिया पर जानेवाले सराफा व्यापारी पर हमला कर उसके पास से बंदूक की नोक पर 30 किलो चांदी लूट लेना यह बात डकैतो द्वारा पुलिस को बडी चुनौती देनेवाली है. पुलिस ने जांच के लिए तैयार किया एक दल फिलहाल मध्य प्रदेश, दूसरा नागपुर विभाग और तीसरा मध्य प्रदेश की सीमा की तरफ गया हुआ है. यह सभी डकैत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ राज्य के रहने का प्राथमिक अनुमान पुलिस की तरफ से व्यक्त किया जा रहा है. लेकिन डकैत पुलिस के हाथ लगने तक अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. इन डकैतो ने सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया रहने की बात सामने आ रही है. क्योंकि, घटना से 4 से 5 दिन पूर्व उन्होंने मध्य प्रदेश के सावलमेंढा गांव से बोलेरो चुराई थी. पश्चात घटना को अंजाम देने के दो घंटे पूर्व नागपुर से वरुड पहुंचे दो युवकों की दुपहिया चुराई गई और उसी वाहन का इस्तेमाल सराफा व्यापारी जावरे पिता-पुत्र को लूटने के लिए किया गया. साथ ही दो वाहन अलग-अलग स्थानो से चुराए गए. इस कारण डकैतो ने यह लूटपाट काफी नियोजन पूर्व की रहने की बात सामने आई है.