अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बारिश के पहले शहर के सभी छोटे-बडे नालों की हो सफाई

पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल ने उठाई मांग, आयुक्त को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.26 – अगले तीन माह बाद बारिश का मौसम शुरु हो जाएगा. ऐसे में बारिश से पहले अंबा नाले सहित शहर के सभी 16 बडे नालों व 18 छोटे नालों के साथ-साथ सभी प्रभागों की बडी नालियों की व्यवस्थित साफसफाई होना आवश्यक है. अत: इसके लिए मनपा प्रशासन द्वारा अभी से ही जरुरी कदम उठाए जाने चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल द्वारा आज मनपा के आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती महानगर पालिका द्वारा सबसे अधिक खर्च स्वच्छता एवं स्वास्थ विभाग पर किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद शहर में साफसफाई का कहीं कोई अतापता नहीं है. मनपा द्वारा एक महिने के सफाई ठेके पर 2 करोड 5 लाख रुपए का खर्च किया जाता है. इसके अलावा कंटेनर को उठाने और ट्रक के जरिए कंटेनर को कंपोस्ट डिपो पर ले जाकर खाली करने का खर्च अलग होता है. लेकिन हर महिने 2 करोड रुपए का खर्च करने के बावजूद शहर में हर ओर कचरे व गंदगी के ढेर लगे हुए है. साथ ही सभी छोटे-बडे नाले व नालियां कचरे से भरे हुए है. ऐसे में यदि बारिश शुरु होने से पहले सभी नालों व नालियों की व्यवस्थित ढंग से सफाई नहीं की गई तो नाले के किनारे रहनेवाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड सकता है. साथ ही साफसफाई के काम व्यवस्थित ढंग से नहीं होने पर मच्छरों की पैदावार बढकर विविध संक्रामक बीमारियां भी फैल सकती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन ने तुरंत ही शहर से होकर गुजरनेवाले छोटे-बडे नालों व प्रभागों से होकर गुजरनेवाली नालियों की सफाई करनी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय अनिल काले, गणेश मारोटकर, नीरज खेरडे, नरेंंद्र नांदुरकर, रामेश्वर रौरासे, मनोज राऊत, राजेश गोफणे, दीपक अनासाने, अविनाश मालोदे, पंजाबराव बुधालकर, मनोज जावरकर, सचिन अलाटकर, गजानन तेलंगे, सूरज मारोटकर व अमित इंगले आदि उपस्थित थे.

Back to top button