अमरावतीमुख्य समाचार

शादियां शुरू होने से पहले ही सोना 50 हजार पार

चांदी के भाव 68,000रुपये प्रति किलो हुए

-सोना 2020और चांदी 4हजार रु.तक महंगी

परतवाड़ा/अचलपुर/दि.१४-त्योहारी सीजन में अच्छी खरीदारी के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने से सर्राफा बाजार में ग्राहकी बढ़ी है.सोने के भाव 50 हजार रुपये के पार हो गए.पांच महीने बाद सोना 50 हजार प्रति दस ग्राम बिक रहा है.शनिवार को सोना 50,600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 68,000 रुपये प्रति किलो रही है.
 सर्राफा व्यापारी मीतेश अग्रवाल का कहना है कि त्योहारों व सावो के सीजन की डिमांड, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी व डॉलर में कमजोरी से सोने के भाव बढ़े है.लोगो मे सोने में निवेश करने का रुझान भी है.कीमती धातुओं में अगले कुछ दिनों में तेजी जारी रहेगी.सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार सोना-चांदी के भावों में तेजी रहने की संभावना है.
9 दिन में ऐसे बढ़े भाव 
13 नवंबर-सोना -50600,चांदी-68000
12 नवंबर-सोना50600,चांदी 67500
11 नवंबर-सोना-50500,चांदी-68300
10 नवंबर-सोना-49750,चांदी-67000
9 नवंबर-सोना-49550,चांदी-67700
8 नवंबर-सोना-49650,चांदी-67000
6 नवंबर-सोना- 49550,चांदी-66800
4 नवंबर-सोना- 48580,चांदी-64000
Back to top button