अमरावती

देऊरवाडा में वार्षिक बालाजी महोत्सव की शुरुआत

28 व 29 को गोपालकाला व लोटांगण कार्यक्रम

चांदूर बाजार/दि.27– त्रिवेणी संगम के तट पर बसे तथा चांदूर बाजार तहसील में स्थित विदर्भ की काशी के रूप में पहचाने जाने वाले देऊरवाडा गांव में 15 अक्टूबर से श्री लक्ष्मीनारायण व्यंकेटश बालाजी का महोत्सव शुरु हो चुका है. महोत्सव की खासियत यह है कि, इस महोत्सव में गांव के दो प्रसिद्ध मंदिर ब्राह्मणपुरी बालाजी मंदिर व भोंगा डेपूरी बालाजी संस्थान इस महोत्सव शामिल होते है. बालाजी यात्रा की शुरुआत गांव के ही मंदिर में पारंपरिक पूजा से हुई. इसके बाद मधुर भजन और मंत्रोच्चार के साथ भगवान बालाजी मूर्ति लेकर शोभायात्रा निकाली. रथवहन नाम से प्रसिद्ध यह शोभायात्रा मुख्य आकर्षण होती है. सभी भक्तों ने भगवान बालाजी को पुष्प अर्पित कर दर्शन का लाभ लिया. बालाजी महोत्सव का मुख्य आकर्षण गोपालकाला, लोटांगण कार्यक्रम व दहीहांडी होता है. 28 व 29 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. दहीहांडी के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा.

Related Articles

Back to top button