अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का प्रारंभ

श्री मनोकामना सिद्धिविधान का आयोजन

अमरावती/दि.9– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बुधवार 9 व 10 अप्रैल को श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव व श्री मनोकामना सिद्धि विधान का आयोजन दहिसाथ चौक, रतन भवन के समीप स्थित षट्खंडागम भवन में किया गया है. महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विविध मांगलिक कार्यक्रमों में बुधवार, 9 अप्रैल को प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण, सकलीकरण, अंगन्यास, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा तथा अभिषेक व पूजन हुआ. जिसके उपरान्त दोपहर 12.30 से 4 बजे तक श्री मनोकामना सिध्दिविधान बुधवारा स्थित सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर में आयोजन किया गया. इस विधान के सभी मांगलिक कार्य खामगांव निवासी पं. राजेश रोकडे द्वारा करवाये गये. साथ ही संगीतकार विद्यासागर कलामंच के कलाकारों ने कार्यक्रम को संगीतमय बनाया. इन आयोजनों के उपरान्त आज रात 7 से 7.30 बजे तक संगीतमय आरती होगी.

* कल भव्य शोभायात्रा का आयोजन
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुवार 10 अप्रैल को प्रात: 7.30 बजे सुसज्जित रथ में विराजित भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी. यह शोभायात्रा रतन भवन, दहीसाथ, गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर मंदिर, जवाहर गेट, भाजी बाजार से भ्रमण करती हुई वापस षट्खंडागम भवन पहुंचेगी, जहां शोभायात्रा का समापन होगा. इस शोभायात्रा में सुसज्जित अङा, विविध झांकियां, भिन्नभिन्न महिला मंडल द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां, 16 स्वप्न, अष्टप्रातिहार्य, अष्ट मंगल, डांडिया ग्रुप, लेझिम ग्रुप, झांझ ग्रुप, मंगल कलश, 64 चवर, जैन ध्वज आदि इस विशाल शोभायात्रा का स्वरूप होगा. इस प्रकार शहर में पहली बार यह विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे और भगवान महावीर के जयकारों के साथ शहर भ्रमण करेगी. प्रात: 9 बजे ध्वज वंदन व ध्वजगीत जयस्तंभ चौक स्थित अहिंसा चक्र पर किया जाएगा. प्रात: 10.30 बजे टांगी व भगवान महावीर स्वामी का जन्माभिषेक अनुष्ठान विधिवत संपन्न होगा. दोपहर के सत्र में 12 से 3 बजे तक सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा. उसी प्रकार त्यागी व्रती के लिये भी ब्रा. शिखा दीदी, ब्रा. पूजा दिदी, श्रीमती गुणमाला भागचंदजी जैन व सौ. विजया संदीप फुकटे की ओर से रतन भवन में भोजन की व्यवस्था की गयी है. दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर में रंगोली स्पर्धा होगी. रात 8 से 10 बजे तक नाटिका का मंचन जैन नाट्य मंडल द्वारा किया जाएगा. 10 अप्रैल को प्रात: 7 से 4 बजे तक दहीसाथ स्थित रतन भवन में ज्ञानमती नेवी महिला मंडल द्वारा भव्य प्रदर्शनी व बिक्री शुरू रहेगी. अत: समस्त जैन धर्मावलंबियों से उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सहभागी होने का अनुरोध भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद बगत्रे, संस्थापक सदस्य नंदकुमार काले, सचिव योगेश विटालकर उपाध्यक्ष दिलीप नखाते, चंद्रकांत मोदी तथा विजय चवरे, सुनील तिप्पट, किशोर नाखाते, संजय विटालकर, सजल जैन, निलेश कलमकर, निरंजन फुकटे, सुरेश डोलस, राजेंद्र बन्नारे, सचिन संगई, मुकेश जैन, सोनु, जैन, संदीप फुकटे, आनंद वारकरी, प्रशांत सावलकर, अनील सावरकर, सुरेश भाग्यवंत, पंकज राऊल, विवेक फुलंबरकर ने किया है.

* चतुर्थ अर्हम जल मंदिर के जवाहर रोड पर लोकार्पण
– भगवान महावीर जन्मोत्सव पर अर्हम युवा ग्रुप का उपक्रम
भगवान महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनीजी महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा स्थानीय जवाहर रोड स्थित प्रतिक सिंघई के वर्धमान होजीयरी एण्ड बैग हाउस के सामने चतुर्थ अर्हम जल मंदिर की स्थापना करते हुए जल सेवा प्रदान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सभी उपस्थितों द्वारा परमात्मा व परम गुरुदेव के श्री चरणों में भाव वंदन प्रेषित करते हुए नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्त्रोत व अर्हम स्मरण करते हुए सभी के कल्याण की मंगलकामना की गई और रिबन काटककर चतुर्थ अर्हम जलसेवा मंदिर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रतिक सिंघई ने पेढे का प्रसाद वितरीत करते हुए सभी का मुुंह मीठा कराया. इस समय भुपेंद्र तन्ना, विजय ओझा, सुजीत मुरई, सुभाष सिंघवी, सतीश भैया, निमिश संघानी, विकास देसाई, निमिश दामानी, उमा केडिया, दर्शना मेहता व डॉ. दिपिका दामानी आदि उपस्थित थे. साथ ही इस जलसेवा मेें वर्धमान होजयरी एण्ड बैग हाउस, शोभा क्रॉकरी, हरीकृष्ण साडिज, मधुसुदन एण्ड सन्स, बजरंग क्रॉकरी, जे. रमेश, अमर ज्वेलरी, भारत होजियरी प्रताप जनरल, ब्यूटी कनेक्शन, विक्रम जनरल, रामकिसन रामगोपाल एण्ड सन्स, रसीकलाल एण्ड सन्स, सिंध एम्प्रोरियन, नुतन साडी सेंटर, पुष्पांजलि स्टील आदि प्रतिष्ठानों के संचालकों की ओर से सहयोग प्राप्त हुआ.
* चोरडिया स्मृति महावीर प्याउ का कल शुभारंभ
चोरडिया ग्रुप की ओर से जयस्तंभ चौक पर विशाल प्याउ केंद्र लगा है, पद्मादेवी पारसमन चोरडिया की पावन स्मृति में महावीर प्याउ का शुभारंभ गुरुवार 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे होने जा रहा है. चोरडिया ग्रुप ने सभी से सहपरिवार उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि, अनेक वर्षों से चोरडिया परिवार द्वारा गर्मी के मौसम दौरान जनसेवा व जलसेवा की जाती है. इसी परंपरा को आगे बढाते हुए शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों के लिए महावीर प्याउ के जरिए शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है.

* आज शाम जैन दर्शन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता व भावनात्मक नाटिका
– भगवान महावीर स्वामी जनकल्यानक महोत्सव पर आयोजन
स्थानीय श्री ओसवाल नवयुवक संघ द्वारा भगवान महावीर स्वामी जनकल्यानक महोत्सव- 2025 के उपलक्ष्य में आज 9 अप्रैल को शाम 6 बजे बडनेरा रोड स्थित जैन स्थानक में जैन दर्शन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं ‘महावीर-एक अनकही कथा’ नामक भावनात्मक नाटिका का आयोजन किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, जैन दर्शन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता 1 से 8 वर्ष, 9 से 15 वर्ष तथा 15 वर्ष से अधिक आयु गट के लिए आयोजित की जा रही है. साथ ही श्री ओसवाल नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा भावनात्मक नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी. उत्तशय की जानकारी देते हुए श्री ओसवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष एड. रोहित जैन व सचिव सौरभ गोलछा सहित प्रकल्प प्रमुख वरुण पितलिया, अंकेश चोरडिया, धर्मेश सामरा, अरिहंत कोठारी, दीपेश गांधी, मयंक बोथरा ने सभी जैन समाजबंधुओं से इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया है.

Back to top button