* 14 को शोभायात्रा, काला कीर्तन व महाप्रसाद का आयोजन
भातकुली/दि.11-सोपीनाथ महाराज संस्थान व महर्षी वाल्मिकी मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्री शिवपुराण कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह की मंगलवार 7 मई से राठी लेआऊट के प्रांगण में शुरुआत हुई है. कथा श्रवण के लिए भक्तों की भीड उमड रही है. 14 मई को शाम में शोभायात्रा, काले का कीर्तन व महाप्रसाद का आयोजन किया है. इन कार्यक्रमों का लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है. हर साल की तरह इस साल भी श्री श्री शिवपुराण कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 7 से 14 मई दौरान किया है. कथा प्रवक्ता अकोला जिले के अंबोडा के महंत श्री श्री 108 स्वामी सुरेषनंदजी गिरी ऊर्फ दासगिरी महाराज है. सप्ताह में दैनिक कार्यक्रम में सुबह 5 बजे काकडा आरती तथा शाम 6 बजे हरिपाठ हो रहा है. कथा का समय शाम 7 से रात 10 बजे तक है. 14 मई को शाम 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी.