अमरावती

रेकी के पीछे था आत्महघाती हमले का षडयंत्र

पाकिस्तान से दिये जा रहे थे निर्देश

  • पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार की जानकारी

अमरावती/दि.10 – संघ मुख्यालय और रेशीम बाग परिसर समेत कई संवेदनशील स्थल पर रेकी करने के पीछे पाकिस्तानी दहशतवादियों व्दारा आत्मघाती हमला किये जाने का षडयंत्र था. जैश-ए-मोहम्मद गिरोह के रईस अहेमद असाद उल्ला शेख (26) को पूछताछ के लिए नागपुर लाया जाएगा, ऐसी जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने दी. जैश से जुडे व्यक्ति कश्मीर से आकर नागपुर तीन दिन रुके थे ओैर संवेदनशील स्थलों की रेकी की, ऐसी खबर प्रकाशित होने के बाद सभी ओर जोरदार खलबली मच गई. इसपर पुलिस आयुक्त ने शनिवार को कुछ चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने इससे जुडे कुछ मुद्दों का खुलासा किया. रईस को जैश ए मोहम्मद के ऑपरेशन कमांडर उमर ने नागपुर भेजा था. इसके अनुसार श्रीनगर से मुंबई और मुंबई से नागपुर यात्रा करते हुए इंडिगो के विमान से रईस 13 जुलाई को नागपुर आया था. यहां के एक होटल में वह रुका, यहां से वह 14 तारीख को आटो व्दारा संघ मुख्यालय परिसर पहुंचा. वहां की कडक सुरक्षा व्यवस्था देखकर वह फोटो निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इसके कारण वह रेशीम बाग परिसर पहुंचा और ग्राउंड से आसपास परिसर के फोटो व वीडियो निकाले. इस समय कुछ गडबडी होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस यंत्रणा काम में जुट गई. हम इस मामले की छोटी से छोटी जानकारी बीते पांच महिने से जुटा रहे है, ऐसी जानकारी इससे पहले ही केंद्रीय यंत्रणा को हमने दी थी, ऐसा भी शनिवार को पुलिस आयुक्त ने बताया. कुछ दिन पूर्व श्रीनगर में सुरक्षा दल के हाथ रईस अहेमद लगा है और जांच में उसने नागपुर में रेकी की ऐसी बात सामने आयी है. इसके कारण हमारा जांच दल श्रीनगर गया था. वहां हमारे दल ने रईस से पूछताछ की. उसे उचित समय पर नागपुर जांच के लिए लाया जाएगा, ऐसी भी जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने दी है.

कश्मीर के नवापुर में जैश ए मोहम्मद का लाँचिंग पैड है

पाक व्याप्त कश्मीर के नवापुर में जैश ए मोहम्मद का लाँचिंग पैड है. जैश के ऑपरेशन कमांडर उमर को रईस ने वीडियो फोटो भेजे. मगर वह स्पष्ट न होने का कहकर उमर ने उसे और अधिक पास से वीडियो निकालने की सूचना दी. करीब जाने पर सुरक्षा यंत्रणा के जवान पकड सकते है, यह खतरा ध्यान में आने पर रईस ने वह संभव न होने की बात उमर को बताई. उमर रईस पर दबाव बना रहा था. वह बार बार फोन कर रहा था, इसके कारण रईस भारी तनाव में आ गया था. उसने नेटवर्क न होने का कहकर अपना मोबाइल बंद किया और होटल में जाकर सो गया.फोन शुरु करते ही फिर से दबाव शुरु हो गया. इसके कारण रईस एक मस्जिद में गया और वहां उसने मौलवी से एक तावीज लिया और होटल में वापस लौटा. तीसरे दिन 15 जुलाई को नागपुर से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर इंडिगो विमान से यात्रा करते हुए रईस कश्मीर पहुंचा.

Related Articles

Back to top button