अमरावती

डॉक्टर होने के नाते सीपी आरती सिंह ने साधा पुलिस कर्मियों से संवाद

कोरोना के बढते प्रकोप में सुरक्षित रहने के दिये टिप्स

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने मंगलवार को आयुक्तालय के सैकडों पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन संवाद साधा. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने डॉक्टर होने के नाते पुलिस कर्मियों से संवाद साधते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप अब बढ गया है, इसलिए पुलिस कर्मी ने अपनी ड्युटी निभाते समय सुरक्षित रहकर काम करना चाहिए.
बता दें कि पुलिस आयुक्त आरती सिंह एमबीबीएस डॉक्टर है. इसलिए उन्हें कोरोना की गंभीरता के बारे में विस्तृत जानकारी है. कोरोना महामारी में लोग घरों में होने पर भी पुलिस 24 घंटे रास्ते पर उतरकर सेवा दे रही है, आम लोगों की सेवा में पुलिस तत्पर है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोेरोना महामारी का भय मन से दूर करना चाहिए. इस समय पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना व स्वास्थ्य संबंधित प्रश्नों का निराकरण भी किया. वहीं उनके प्रश्नों का निराकरण करने के लिए तीन डॉक्टरों को पैनल भी तैयार किया. जिसमें पुुलिस विभाग का एक व निजी दो डॉक्टरों का समावेश है. इन तीनों डॉक्टर से पुलिस कर्मी अपने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नों को पूछकर निराकरण कर सकते है.

Related Articles

Back to top button