अमरावती

जेसीआय का सदस्य होना अपने आप में गौरव की बात

राष्ट्रीय अध्यक्षा राखी जैन का प्रतिपादन

  • जेसीआय अमरावती परिवार का सत्कार समारोह

अमरावती/दि.24 – जेसीआय एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य जरुतमंदों की सेवा करना है. अपने कार्यो से ही जेसीआय परिवार में लोगों के दिलों मे अपनी जगह बनायी है. जेसीआय दुनिया की एकमात्र संस्था है. इस संस्था का सदस्य होना अपने आप में गौरव की बात है ऐसा प्रतिपादन जेसीआय की राष्ट्रीय अध्यक्षा राखी जैन ने व्यक्त किया. वे जेसीआय अमरावती परिवार व्दारा आयोजित सत्कार समारोह में उपस्थित थी.
स्थानीय होटल ग्रेसइन में शुक्रवार को जेसीआय अमरावती परिवार व्दारा राष्ट्रीय अध्यक्षा राखी जैन के सत्कार के लिए सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रही थी. अचल समूह प्रकाश तनवानी की अध्यक्षता में अचल अध्यक्ष अनूप गांधी, पूर्व अचल अध्यक्ष निर्मल मुणोत, कोऑडिनेटर जितेंद्र बोरा, अध्याय अध्यक्ष संतोष मालानी, सचिन आगीवाल, जयश्री लोहिया, सौरभ डागा, संदेश खडसे, जीतेश लोखाटिया उपस्थित थे.
राखी जैन ने आगे कहा कि, जो सदस्य इस परिवार का हिस्सा बना है उनकी मेहनत की बदौलत आज जेसीआय परिवार सफलता की बुलंदियों को छू रहा है. आने वाले समय में इसी प्रकार परिवार का हर सदस्य कार्य करे ऐसा सुझाव भी राखी जैन ने दिया. इस अवसर पर जेसीआय अमरावती, अमरावती गोल्डन, अमरावती अरोमा, अमरावती क्लासिक, अमरावती कॉपोरेट, अमरावती सेंचुरियन के अध्यक्षों ने भी अब तक किए गए कार्यो का लेखा जोखा पेश किया. इस समय जेसीआय परिवार व्दारा राष्ट्रीय अध्यक्षा राखी जैन का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया.
साथ ही राखी जैन के हस्ते विविध उपक्रमों का शुभारंभ भी किया गया. पूर्व अचल अध्यक्ष निर्मल मुणोत ने अमरावती शहर तथा जेसी गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी. वहीं अचल अध्यक्ष अनूप गांधी ने सभी अध्यायों व्दारा बेहतरीन कार्य करने की बात कही. कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले जेसी सदस्यों का सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चांडक, पूर्व अचल अध्यक्ष सुनील मुणोत, महेंद्र चांडक, संजय आयलिया, आशीष दुधे, नयन काकाणी, अभिषेक नहाटा, शिवराज टेकाडे, गोपाल बजाज, निलेश देशमुख, निखिल जैन, रघु परमार, गोपाल राठी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button