अमरावती

बेलजवासियों का महावितरण अभियंता के कार्यालय में ठिया

चांदुर बाजार/दि.23– चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत आनेवाले बेलज के ग्रामवासी बिजली वितरण कंपनी के कामकाज से परेशान हो गये है. जिसके कारण परेशान होकर परतवाडा के अभियंता के कक्ष में रात देर तक ठिय्या आंदालन किया गया. आंदोलन के अंत में संबंधित अभियंता को निवेदन सौंपकर समस्या का निराकरण करने की मांग की .
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी का खोखला कारभार संबंध में बारंबार शिकायत देकर भी दखल नहीं ली जाती और और बिजली आपूर्ति निरंतर खंडित होती है. कर्मचारी व अधिकारियों की ओर से भी अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता. निरंतर दो दिन बिजली आपूर्ति बंद होकर भी सुधार के लिए लापरवाही की जाती है. ऐसी अनेक शिकायतें नागरिकों द्बारा की गई है. इस मुददे पर रहिवासी बार बार बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में जाकर अभियंता से मुलाकात करते है. किंतु फिर भी उस समस्या का हल नहीं किया जाता. जिसके कारण संगठित होकर वे परतवाडा पहुंचे. वहां पर अभियंता कार्यालय में उपस्थित न होने से ग्रामवासी कार्यालय में ही ठिया जमाकर बैठे रहे. इस आंदोलन में उपसरपंच आनंद पाटिल येरोकार, सोसायटी अध्यक्ष सचिन धर्माले, विलासराव बुरघाटे, ग्रा. पं. सदस्य प्रीतम ठाकरे, गजानन मामणकर, विठ्ठल हुशंगाबादे, नीलेश गायकी, उल्हास भुयार, राजु पोहोकार, विशाल धर्माले,स्वप्निल सोलव, अंकुा बाहे, कुलदीप शेलके, छोटू ठाकरे, ब्रिजेशभैया दुबे, अमोल ठाकरे, गोलू ठाकरे, सुचित ठाकरे, सोपान पोहोकार, रोहित ठाकरे, मिलिंद येरोकार, सागर ढोबले, गोकुल उघडे, राहुल ठाकरे, ऋषभ देव्हाते तथा असंख्य नागरिक शामिल थे.

Related Articles

Back to top button