राजस्थान से बुलाई श्री गणेश मूर्ति की हमालपुरा में प्राणप्रतिष्ठा
शोभायात्रा निकालकर चौक-चौराहे पर की गई आरती
* श्री छत्रपति शिवाजी मंडल का उपक्रम
अमरावती/ दि.18 – हमालपुरा स्थित श्री छत्रपति शिवाजी मंडल परिसर में स्वर्गीय सुमनबाई पारेकर की स्मृति में सार्वजनिक हनुमान मंडल व श्री गणपति मंडल में बीते रविवार के दिन पूर्व मुखी श्री गणपति की मूर्ति की स्थापना गाजे-बाजे के साथ की गई. शोभायात्रा निकालकर चौक-चौराह पर आरती की गई.
पुरातन कालीन हनुमानजी के मंदिर का जिर्नोध्दार कर वहां जनसहयोग व महिलाओं की पहल पर गणपति की मूर्ति स्थापना करने का निश्चय किया गया. हनुमान जयंती के अवसर पर राजस्थान से श्री गणपति की मूर्ति बुलाई गई. इस अवसर पर कल रविवार के दिन हमालपुरा से सुबह 11 बजे गणपति की मूर्ति का अभिषेक कर बैलगाडी पर मूर्ति को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा गणपति मूर्ति स्थापना से श्री छत्रपति शिवाजी चौक, आरा मशीन लाइन, जनजागृति चौक, कांग्रेस नगर रोड, संभाजी चौक, बौध्दपुरा मार्ग से होते हुए वापस हमालपुरा स्थित मंदिर परिसर में लायी गई. पटाखों की आतिषबाजी और डिजे पर आरती कर श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की गई. खास बात यह है कि शोभायात्रा के दौरान हर चौक पर व कार्यकर्ताओं के घर के सामने रोककर परिवारों के हस्ते डिजे के ताल पर गणपति बाप्पा की आरती गायी गई. इस समय डिजे की ताल पर आरती के समय थिरकते हुए युवाओं ने भगवे झंडे लहराये. पूरे परिसर का वातावरण भक्तिमय प्रतित हो रहा था. आज 18 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन भी किया है.