
* स्वाति पांडे ने आज किया व्यक्तिगत रुप से निरीक्षण
अमरावती/दि.4 – बेलोरा विमानतल के पूर्ण संचालन की दिशा में आज उस समय महत्वपूर्ण कदम बढा, जब वीसीएमडी श्रीमती स्वाति पांडे आज मुंबई से अंशांकन उडान देखने आयी. इसे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया. विमानतल के पूर्ण संचालन की दिशा में यह महत्वपूर्ण मिल का पत्थर है. पीएपीआई अर्थात पापी प्रणाली विमानन सुरक्षा में आवश्यक उपकरण है.
उल्लेखनीय है कि, पापी वायू अंशांकन को देखने के लिए महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी की उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक श्रीमती पांडे यहां पधारी. उन्होंने 7 सदस्यों के दल के साथ ईआर टर्बोप्रॉप विमान पर फ्लाइट निरीक्षण किया. विमान कप्तान अनूप कचरु और विमानन विशेषज्ञों द्वारा संचालन किया गया था.
विमान ने 26/08 रनवे के किनारों से अमरावती हवाई अड्डे के उपर उडान भरी और अपना अंशांकन सफलतापूर्वक किया. उल्लेखनीय है कि, अंशांकन से अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा मानक पूर्ण होते है. इससे हवाई अड्डा संचालित होने की संभावना बढ जाती है. अमरावती हवाई अड्डे से उडान संचालन के लिए कुशल, सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा प्रदान करने की स्थिति में विमानतल आ गया है.
उल्लेखनीय है कि, बेलोरा विमानतल पर यात्री टर्मिनल भवन, एटीसी टॉवर और अन्य सिविल कार्य पहले ही पूर्ण हो गये है. अमरावती से शीघ्र कमर्शियल उडानें शुरु होने से पहले कुछ अंतिम सुरक्षा उन्मुख जांच की जा रही है. एलायंस एयर क्षेत्रीय कनेक्टीविटी योजना के तहत मुंबई-अमरावती-मुंबई रुट पर एटीआर-72 के साथ निर्धारित परिचालन शुरु करेगी. यह भी बता दें कि, आज ही बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भी बेलोरा विमानतल का अवलोकन किया. उन्होंने अप्रैल में यहां से मुंबई के लिए नियमित उडानें शुरु होने का विश्वास व्यक्त किया. सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में बेलोरा विमानतल परिचालन शुरु करने की बात भी सांसद बोंडे ने कही थी.
* विमान सुरक्षित लैंडिंग
प्रेसिजन एप्रोच पाथ इंडिकेटर पीएपीआई विमानतल से सुरक्षित लैंडिंग में महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करता है कि, रनवे पर आने वाले विमान सुरक्षित लैंडिंग के लिए, एप्रोच और लैंडिंग के दौरान सही ग्लाइड स्लोप बनाए रखें.