अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जुलाई से शुरु हो सकता है बेलोरा विमानतल

डीजीसीए सहित अन्य एजेंसियों की एनओसी मिलना बाकी

* एमएडीसी ने पहले ही बढाई है रनवे की लंबाई
अमरावती/दि.20 – महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) के अंतर्गत रहने वाला अमरावती स्थित राज्य का तीसरा कमर्शियल एयरपोर्ट आगामी जुलाई माह से काम करना शुरु कर देगा. इस आशय के संकेत एमएडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है.
एमएडीसी की उपाध्यक्ष तथा मैनेजिंग डायरेक्टर स्वाती पाण्डेय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट को शुरु करने हेतु नागरी उड्डयन महासंचालनालय (डीजीसीए) सहित सहित अन्य कुछ विभागों की एनओसी मिलना जरुरी है. जिसे हासिल करने के लिए एमएडीसी द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक किसी समय अमरावती की बेलोरा में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा एक बेहद छोटा सा विमानतल बनाया गया था. जो कभी भी आम लोगो की आवाजाही के लिए खुला नहीं था. परंतु एमएडीसी ने उसी एयरपोर्ट का विस्तार व विकास करते हुए रनवे की लंबाई को कई गुणा अधिक बढा दिया और अब इस एयरपोर्ट की लाईसेंसी वाले हिस्से पर ध्यान दिया जा रहा है.
बता दें कि, एमएडीसी द्वारा राज्य में 7 स्थानों पर गैर कमर्शियल हवाई अड्डों व हवाई पट्टियों का प्रबंधन किया जाता है. जिनमें अमरावती सहित नागपुर, चंद्रपुर, शिर्डी, फलटन, धुले व कराड के हवाई अड्डों का समावेश है. वहीं इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि, हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा पुणे व शिर्डी हवाई अड्डों के पूर्व संचालक दीपक शास्त्री के मुताबिक हवाई अड्डों का आगामी समय में होने वाला विकास पूरी तरह से निधि की उपलब्धता पर निर्भर करता है. साथ ही अमरावती के बेलोरा विमानतल का प्रोजेक्ट अपने निर्धारित शेड्यूल से फिलहाल काफी पीछे चल रहा है. जिसे गतिमान किये जाने की सख्त जरुरत है.

Related Articles

Back to top button