अमरावतीमहाराष्ट्र

बेलोरा विमान तल को महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख का नाम दे

प्रशांत मेश्राम की मांग

अमरावती/दि.8– बेलोरा विमान तल को शिक्षा महर्षी डॉ.पंजाबराव देशमुख का नाम दे ऐसी मांग अभिनव नवयुवक विद्यार्थी संघटना संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस को भेजे गए निवेदन व्दारा की.
निवेदन में कहा गया की. डॉ. पंजाबराव देशमुख देश के पहले कृषी मंत्री थे. उनके कार्यकाल में कृषी विकास के लिए अनेको उपाय योजना चलाई गई इसके अलावा उन्होने संपुर्ण राज्यभर में शिक्षा की गंगा बहाई.शिक्षा से कोई भी विद्यार्थी वंचित न रहे इस के लिए उन्होने राज्य में शिवाजी शिक्षण संस्था की स्थापना की श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था के माध्यम से गांव-गांव में शालाएं खोली गई. ऐसे कर्तुत्ववान महापुरूष का नाम बेलोरा विमान तल को दिया जाए ऐसी मांग उन्होने निवेदन व्दारा की है.

Back to top button