अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

 कपास खरीदी मियाद बढाएं

लोकसभा में वानखडे द्बारा मांग

अमरावती/ दि. 27-सांसद बलवंत वानखडे ने आज लोकसभा के शून्य प्रहर में कपास खरीदी का विषय उपस्थित कर सीसीआई की कपास खरीदी समय सीमा बढाने का अनुरोध सरकार से किया. उन्होंने कहा कि अभी भी काफी मात्रा में किसानों का कपास उनके घर और खेत खलिहानों में पडा है. इसलिए सीसीआई को गत 15 मार्च की पंजीयन की मियाद बढानी चाहिए. किसान सीसीआई को कपास बेचना चाहते हैं. ताकि उन्हें कुछ तो सही दाम मिले. वानखडे ने सदन को बताया कि कपास बेल्ट के किसानों का यह मामला महत्वपूर्ण है. इसलिए शासन को सीसीआई को निर्देश देने चाहिए.

Back to top button