बेलोरा विमानतल को प्रज्ञाचक्षु, ज्ञानेशकन्या का नाम
चांदुर बाजार में अपार हर्ष, डॉ. बोंडे ने की आरती

*गुलाबराव महाराज के अनुयायी प्रसन्न
* सांसद और कार्याध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार
चांदुर बाजार/ दि. 8- विदर्भ की मिट्टी के विभूति संत श्रेष्ठ गुलाबराव महाराज अर्थात प्रज्ञाचक्षु अर्थात ज्ञानेशकन्या का नाम बेलोरा विमानतल को दिए जाने से यहां माधान में महाराजजी के अनुयायी बडे प्रसन्न हो गये हैं. उसी प्रकार राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे और गुलाबराव महाराज संस्थान के कार्याध्यक्ष बालासाहब लांगोटे ने नामकरण का स्वागत किया. अत्यंत गर्व और प्रसन्नता की बात कही. राज्य शासन का उक्त निर्णय के लिए आभार भी व्यक्त किया है.
सांसद पहुंचे माधान, आरती और अर्चना
सांसद बोंडे ने आज चांदुर बाजार के माधान पहुंचकर गुलाबराव महाराज संस्थान और संजीवन समाधि स्मारक के दर्शन किए. आरती की. उसी प्रकार संस्थान पदाधिकारियों से बेलोरा विमानतल को ज्ञानेशकन्या गुलाबराव महाराज का नाम दिए जाने की खुशी व्यक्त की. सांसद बोंडे ने कहा कि अमरावती में भाउसाहब देशमुख जैसी विभूतियां हुई है. ऐसे ही संत श्रेष्ठ गुलाबराव महाराज के साहित्य की राष्ट्रीय ख्याति है.् अल्पायु में आपने विज्ञान और योग सहित अनेक बातों को अपने ग्रंथों में रचा है. उन्होंने विमानतल को गुलाबराव महाराज का नाम दिए जाने का आनंद व्यक्त किया और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के प्रति इस बात के लिए कृतज्ञता व्यक्त की.
* देसाई और वाजपेयी ने किया साहित्य विमोचित
संस्थान के कार्याध्यक्ष बालासाहब लांगोटे ने भी विमानतल को महाराजश्री का नाम दिए जाने पर अत्याधिक आनंद व गौरव की अनुभूति की बात कही. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई और अटल बिहारी वाजपेयी के हस्ते गुलाबराव महाराज की साहित्य कृतियों का विमोचन हो चुका है. उसी प्रकार अलौकिक व्यक्तित्व की शासन स्तर पर दखल लिए जाने का हर्ष है. उन्होंने बताया कि महाराज श्री के साहित्य पर अब तक 22 शोधकर्ताओं ने आचार्य की उपाधि प्राप्त की है. उसी प्रकार अभी भी अनेक छात्र-छात्राएं उनके समग्र और विपुल साहित्य पर शोध कार्य कर रहे हैं. भक्तों को महाराज जी का नाम बेलोरा विमानतल को दिए जाने का बडा आनंद है.