अमरावती

बेलोरा एयरपोर्ट का काम 75 प्रतिशत पूर्ण

अगले वर्ष तक विमानसेवा शुरु करने की तैयारी

* रन-वे का फाईनल सिल्क कोट बाकी
अमरावती/दि.3 – महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी की देखरेख में बेलोरो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम शुरु है. वर्ष 2023 के अंत तक यहां से विमानसेवा शुरु करने के नियोजन पर काम किया जा रहा है. एयर ट्रैफिक सर्वे के अनुसार प्रथम चरण में बेलोरा एयरपोर्ट से अमरावती से मुंबई एटीआर-72 प्लेन चलाये जाने की योजना है. वर्तमान में बेलोेरा एयरपोर्ट का 75 प्रतिशत काम निपट चुका है. जिसमें 1 हजार 850 मिटर का रन-वे बनकर तैयार हो गया है. केवल फाईनल सिल्क कोट का काम बाकी है. यदि बारिश नहीं बरसी, तो आगामी 15 दिनों तक यह फाईनल कोटींग का काम पूर्ण कर लिया जाएगा.
समूचे महाराष्ट्र में केवल अमरावती अकेला ऐसा संभागीय मुख्यालय है, जहां पर एयरपोर्ट नहीं होंगे. विदर्भ के इस दूसरे सबसे बडे राजस्व संभागीय मुख्यालय में सडक व रेल मार्ग की बेहतर कनेक्टीवीटी के कारण उद्योगों के लिए काफी स्कोप होने का आशावाद केेंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने व्यक्त किया. वर्तमान में केेंद्र सरकार की पीएम मित्रा योजना अंतर्गत टेक्सस्टाईल पार्क के प्रयास जारी है. जिससे अमरावती में एयरपोर्ट का होना अत्यंत आवश्यक हो गया है. लेकिन कछूआ गति से शुरु बेलोरा एयरपोर्ट का काम अभी तक पूर्ण होने का नाम भी नहीं ले रहा है. वर्ष 2019 से विस्तारीकरण को गति मिली थी. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 13 जुलाई 2019 को बेलोरा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 32 करोड रुपए रिलीज किये थे. इस काम के लिए दिसंबर 2020 तक की डेडलाईन निश्चित की थी. लेकिन इसके बाद महाविकास आघाडी सरकार के शुरुआती कार्यकाल में निधि नहीं मिलने से एयरपोर्ट का काम फिर रुक गया. दिसंबर 2020 में निधि उपलब्ध होने के बाद कोरोना का संकट आ गया. जिससे लगातार ढाई वर्षों तक एयरपोर्ट का काम लगभग ठप रहा. उसके बाद फिर निधि के अभाव से काम अटका रहा. अप्रैल 2022 से काम में फिर रफ्तार पकडी. जिसके तहत अब तक डे्रनेज का काम लगभग पूर्ण हो चुका है. वर्तमान मेें केवल 60 मिटर क्षेत्र के ड्रेनेज का काम बाकी है. एयरक्राफ्ट पार्क करने के लिए एप्रभ, पेट्रोलिंग के लिए पेरिफेरल रोड तैयार हो गया है. रन-वे पर भी अंतिम कोट का काम बाकी है. उसे जल्द से जल्द पुर्ण करने पर जोर दिया जा रहा है. जिससे लग रहा है कि, अगले वर्ष तक बेलोरा हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरु हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button