अमरावती

32 करोड़ रुपए निधि से बेलोरा एयरपोर्ट का काम शुरु

रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर आदि के काम होंगे पूर्ण

अमरावती/दि.2- यहां के बहुप्रतीक्षित बेलोरा एयरपोर्ट के लिए केंद्र सरकार की ओर से करीब 32 करोड़ रुपए की निधि प्राप्त हुई है. इससे एयरपोर्ट के आवश्यक कार्यों की शुरुआत हो गई है. आगामी पखवाड़े में रनवे का काम पूरा करेन की दिशा में काम किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से निधि प्राप्त नहीं होने से काम करीब एक वर्ष से रुका था. इस काम को पूरा करने के लिए सांसद नवनीत राणा ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की थी. इस पर केंद्र सरकार की ओर से 75 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, 24 मार्च 2022 को लोकसभा में निधि देने के संदर्भ में मांग की गई थी. मई के पहले पखवाड़े में केंद्र शासन की ओर से करीब 32 करोड़ की निधि जारी की गई है.
बताया गया कि इससे यहां के रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर आदि के काम किए जाने हैं. जिसके चलते रनवे के काम की शुरुआत हो गई है. आगामी 15 दिनों में बारिश नहीं हुई तो काम पूरा जाएगा. पश्चात अन्य कामों को पूरा करने की प्राथमिकता दी गई.

 

Back to top button