नांदगांव खंडेश्वर/दि.3 – तहसील के बेलोरा (धामक) में मध्यरात्री के दौरान अचानक तुफानी हवा व बिजली की कडकडाहट शुरु हुई और इसी समय ग्रामपंचायत कार्यालय के पीछे तकरीबन 1 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. इस आग में गांव को लगकर लोगों ने जानवरों के लिए जमा कर रखा सोयाबीन, तुअर व चुने का कुटार जलकर खाक हो गया. इस समय तुफानी हवा रहने से कुटार और इंधन ने अचानक आग पकड ली और आग ने उग्र रुप धारण किया.
तुफानी हवा रहने से मनोज झंझाटे की नींद खुली. उसने घर के बाहर आकर देखा तो उन्हें बडी मात्रा में आग लगी हुई दिखाई दी.तब झंझाटे ने जोर से होहल्ला मचाकर गांव के लोगों को नींद से जगाया. सभी के प्रयास से आग बुझाने में लोग जुट गए, लेकिन आग का स्वरुप बडी मात्रा में रहने से पुलिस पटेल व उपसरपंच आदि ने घटना की जानकारी तलेगांव दशासर पुलिस स्टेशन को दी. अग्निशमन दल चांदूर रेलवे को भी बुलाया गया. अथक प्रयास कर अग्निशमन दल ने आग पर नियंत्रण पा लिया और लोगों ने आग की संकट से छुटकारा पा लिया. घटनास्थल पर अग्निशमन दल तत्काल पहुंचने से आग जल्द ही नियंत्रण में आ गई. इस समय लोगों की सतर्कता काम आकर गांव पर आया हुआ संकट टल गया. इस समय पुलिस पटेल रविंद्र सोरटे, उपसरपंच दिलीप सोरटे, ग्रामपंचायत सदस्य योगेश गुल्हाने, मनोज झंझाटे, सुभाष मानकर, अवधुत कालमेघ, अवधुत ढोकणे, अमर कदम, निखिल गिरुलकर आदि समेत अनेकों नागरिकों ने परिश्रम लिया.