अमरावतीमहाराष्ट्र

बेलोरा के युवा किसान ने फांसी लगाई

दर्यापुर /दि. 5– खल्लार थाना क्षेत्र में आनेवाले बेलोरा में एक युवा किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 3 फरवरी को उजागर हुई. मृतक किसान का नाम बेलोरा निवासी अंकुश श्रीकृष्ण निंबालकर (27) है.
जानकारी के मुताबिक किसान अंकुश निंबालकर के पास तीन एकड खेती है. वह मजदूरी से ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पेट भरता है. ऐसे में कर्ज काफी बढने से और ट्रैक्टर का फाईनांस कंपनी का कर्ज अदा करने की चिंता में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खल्लार पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए दर्यापुर उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. मृतक किसान के पीछे माता-पिता और दो बहनों का भरापूरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

 

Back to top button