अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

1 मई को बेलोरकर बैठेंगे अनशन पर

पदोन्नति में अन्याय का आरोप

अमरावती/ दि. 28 – यवतमाल की शासकीय तंत्र निकेतन के लिपिक श्रीकृष्ण माणिकराव बेलोरकर ने उनके साथ पदोन्नति में हुए अन्याय के विरोध में महाराष्ट्र दिवस अर्थात 1 मई को यहां तकनीकी शिक्षा उपसंचालक कार्यालय पर भूख हडताल शुरू करने का ऐलान किया है.् आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बेलोरकर ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके विरूध्द बदले की कार्रवाई की गई. जिससे उनके सेवा निवृत्ति वेतन और अन्य लाभ रोके गये. उन्होंने दावा किया कि उनके विरूध्द की गई शिकायत मेें विभागीय जांच की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने प्राधिकरण से पदोन्नति का आदेश लाया था. उस पर प्रशासन ने क्रियान्वयन नहीं किया.
पत्रकार परिषद में बेलोरकर ने बताया कि वे शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय से गत 30 सितंबर को निवृत्त हुए. उसके बाद उन्हें पेंशन और अन्य लाभ से वंचित किया जा रहा है. इसीलिए अपनी 4 मांगे मुख्य रूप से लेकर 1 मई को शासकीय अभियांत्रिकी कॉलेज के सामने आमरण अनशन पर बैठेेंगे. उन्होने सभी प्रलंबित रकम ब्याज सहित देने, विभागीय जांच तत्काल रद्द करने, शेष अर्जित अवकाश की रकम भी देनेे की मांग उठाई है. बेलोरकर ने आरोप लगाया कि वे लगातार उपेक्षा और अन्याय का शिकार हुए हैं.

Back to top button