
अमरावती/दि.5-स्थानिय बेलपुरा में करीब 182 वर्ष पुरानी मस्जिद आज भी मौजूद है. मौलाना मोहम्मद युसुफ इस मस्जिद में 3 वक्त की नमाज अदा करते है. इस अवसर पर राजापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुनित कुलिट, पी.एस.आय.प्रकाश जगताप, पी.एस.आय.डवरे और राजापेठ के सभी पुलिस कर्मी भाईयों ने मुबारकबाद दी. यह मस्जिद हिंदु- मुस्लिम एकता की मिसाल है. हर वर्ष रमजान ईद के शुभ अवसर पर इस छोटीसी मस्जिद में सैकड़ो हिंदू- मुस्लिम भाई इकट्ठा होते है तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते है. इस वर्ष भी 31 मार्च को सुबह 10-11 बजे रमजान ईद के उपलक्ष्य में शीर-खुरमा तथा खारे का नाश्ता दिया गया.
इस समय भिकूसिंह गौर, तेजलाल अग्रवाल, संतोष चव्हाण, राजू कुरील, अयाज खान, मो. हसन, अब्दुल अजीज, बबलू भाई, मुजीब भाई, मुन्ना भाई, रमेश सदाफले, कुरैशी, मनिष कंटाले, सुनील हरणे, अब्दुल रहमान, एजाज भाई, शेख हसन और शांतता समिती के सभी सदस्यगण उपस्थित थे. बेलपुरा की यह मस्जिद सर्वधर्म समभाव की प्रतीक है. इसी तरह राजापेठ के झेंडा चौक स्थित भेरडे भवन के सामने सैकडों वर्ष पुरानी तीन मजार है. जिस पर शुक्रवार को फुलों की चादर डाली जाती है. इसी मजार के पास हनुमानजी का मंदिर भी है, जो हमें धार्मिक एकता का संदेश देता है.