
घायल की भानजी से आरोपी को है प्यार
अमरावती- / दि.6 राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बेलपुरा पुलिस थाने में एक नाबालिग आरोपी ने एक युवक के पेट पर चाकू से सपासप वार कर हत्या का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल युवक की भानजी से नाबालिग आरोपी प्यार करता है, इसी वजह से दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
बेलपुरा में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनके घर उनकी ननद का विवाह समारोह आयोजित किया गया था. शाम के समय शिकायतकर्ता युवती का भाई भोजन करने घर आया था. उस समय उनका भाई मंडप में खडा था, उस दौरान उसी मोहल्ले की पिछली गल्ली में रहने वाला नाबालिग आरोपी आया और उसने शिकायतकर्ता युवती के भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद घायल भाई को शिकायतकर्ता युवती और उनका मौसेरा भाई इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, उस समय फिर आरोपी आया और शिकायतकर्ता युवती ने उसे धक्का मारा तो वह भाग गया. उसके बाद घायल भाई को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. इस शिकायत के आधार पर नाबालिग आरोपी के खिलाफ दफा 307, 504 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग आरोपी का घायल युवक की भानजी के साथ प्यार का चक्कर है, इसी वजह से दोनों के बीच विवाद था. इस वजह से दोनों ने एक दूसरे को पीटा. इसी तरह नाबालिग आरोपी की शिकायत पर पुलिस ने घायल युवक के खिलाफ भी दफा 324, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.