अमरावती/दि.6– राजस्व कर्मियों की मांगों की पूर्तता के लिए सभी राजस्व कर्मचारी संगठन 4 अप्रैल से बेमियादी हडताल पर है. इस हडताल को कई संगठनों ने अपना समर्थन जाहीर किया है. अव्वल कारकुन मंडल अधिकारी संवर्ग से नायब तहसीलदार के प्रमोशन तत्काल करने, महसूल सहायक, सिपाई, वाहन चालकों के रिक्त पद तुरंत भरे जाये. राजस्व कर्मियों के पदों का आकृती बंद संबंधित दांगट समिति की रिपोर्ट मंजूर की जाये. आदि मांगों के लिए राजस्व कर्मचारी आंदोलन कर रहे है. संबंधित मांगों को लेकर कई बार शासन से चर्चा की गई. लेकिन संबंधित मांगें पूर्ण नहीं होने के कारण आंदोलन का निर्णय लेना पडा, ऐसा आंदोलक राजस्व कर्मियों ने बताया.
आज जिला राजस्व कर्मचारी संगठन ने जिलाधीश कार्यालय के गेट पर निदर्शनें तथा राउंड मोर्चा कर सरकार का निषेध व्यक्त किया. सभी तहसील स्तर पर एक साथ यह आंदोलन शुरु किया गया है. जिससे लोगों को जा रही परेशानियों के लिए शासन ही जिम्मेदार रहने की बात जिला राजस्व कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष नामदेव गडलिंग ने बताया. राजस्व कर्मचारियों की मांगें न्यायिक है. इसलिए इन मांगों को पूर्ण करने की मांग को बल देने के लिए राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन, राज्य सरकारी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन, जिला परिषद कर्मचारी महासंघ, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अपना समर्थन घोषित किया है. कर्मचारियों के लिए रास्तें पर उतरकर आंदोलन करने की तैयारी संबंधित संगठनों ने दर्शायी है.