अमरावती

बेंबला प्रकल्प पीडितों ने जिलाधीश कार्यालय पर निकाला मोर्चा

332 घरों का धामकका पुनर्वास करने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सभी बेंबला प्रकल्प पीडितों का पुनर्वास करने की मांग को लेकर आज प्रकल्प पीडितों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला. इसके बाद प्रकल्प पीडितों ने कार्यालय परिसर में ही बेमियादी अनशन आरंभ किया है. अपनी समस्याओं का जब तक निराकरण नहीं किया जाता तब तक अनशन जारी रखने की चेतावनी दी गई.
यहां बता दें कि नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आने वाले धामक गांव बेंबला व मिलमिली नदी के तट पर बसा हुआ है. बारिश के दिनों में जब दोनों नदियों में बाढ आती है तो पूरे गांव में व घरों में पानी 6 फीट तक जम जाता है. इस दौरान यहां रहने वाले लोग अपनी जान बचाकर गांव से बाहर निकलने का प्र्रयास करते है, लेकिन बेेंबला व मिलमिली नदी व कटारा नाले की बाढ के पानी से पूरा धामक गांव घिर जाता है. ऐसे में यहां के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कोई भी मार्ग मौजूद नहीं रहता. तकरीबन 50 से 60 वर्षों से धामकवासी इन आपदाओं का सामना कर रहे है. धामक गांव के 550 घरों में से 218 घर बेंबला प्रकल्प क्षेत्र के लिए सरकार ने संपादित किये. 218 घरों का मुआवजा भी दिया गया है व साल 2011-12 में उनका पुनर्वास भी किया गया हैैं. लेकिन नये पुनर्वास की जगह पर 218 घरों के नागरिकों को कोई भी नागरी सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई गई है. बेंबला संस्था की लापरवाही के चलते बीते 20 वर्षों से 218 परिवार शासकीय योजनाओं से वंचित है. इसी तरह 332 घर भी बेंबला प्रकल्प में संपादित किये जाने वाले है. जिसका मुआवजा भी अब तक नहीं दिया गया है. जिसके चलते बेंबला प्रकल्प पीडितों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला. वहीं अनशन भी आरंभ किया. इस अनशन में जमीर खा तय्यब खा पठान, दिनेश सोनकुसरे, अमोल इंगोले, रमेश नगराले, प्रवीण नगराले, वासुदेव राउत, शे.हमीद, फकिराचंद पवार, अनंता मारबते, महेंद्र सोनोने, पुंडलिक सवाने, अक्षय रेरस्कार, रमेश शर्मा, रविंद्र बेलाह, शंकर नागोसे, नितीन मेश्राम, साबीर खा हैदर खां पठान, प्रल्हाद, शेख यूसुफ शे. खालीक, शे.रफीक शे.इशाक, विनोद बावणे, अ.सादीक अ.सत्तार, अफसर अहमद अन्सार अहमद, नाजीम खा नाजिर खा पठान, शे.इरशाद शे.करीम, सुधाकर नगराले, ज्ञानेश्वर भागडकर, कृष्णा माहुलरे, जयदीप काले, अवधूत पाटील, कौशल्या गोंडाणे आदि शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button