मुलायम बालों के लिए एलोवेरा और नारियल के फायदेमंद
विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा बतलाए फायदे

अमरावती/दि.2-बारिश की रिमझिम और चारों ओर बस हरियाली ही हरियाली, मॉनसून का महीना वाकई बेहद खूबसूरत होता है. हालांकि, ये मौसम अपने साथ कुछ चुनौतियां भी लेकर आता है, खासकर तब जब बात बालों के देखभाल की हो. अत्यधिक उमस (ह्यूमिडिटी) हमारे बालों की प्राकृतिक नमी को नुकसान पहुंचाती है, जिससे वे रूखे, बेजान, उलझे और बेतरतीब नजर आने लगते हैं. मैरिको लिमिटेड की चीफ आरएंडडी ऑफिसर डॉ. शिल्पा वोरा ने मुलायम और सुलझे बालों के लिए कमाल का कॉम्बिनेशन बताया है, जिससे बालों की उलझन को दूर करने में मदद मिल सकती है. इससे बाल मुलायम होने के साथ पोषण से भरपूर होंगे. ऐसा ही एक कॉम्बिनेशन है अपने पोषण से भरपूर खूबियों वाले नारियल और नमी देने वाले फायदों के साथ एलोवेरा का. सदियों से एलोवेरा का इस्तेमाल इसके औषधीय और खूबसूरती के फायदों के लिए होता आया है. वैसे तो एलोवेरा से स्किन को होने वाले फायदों के बारे काफी लोगों को पता है, लेकिन कई लोग इससे बालों को होने वाले फायदों के बारे में अनजान हैं. जब इसे सिर पर लगाते हैं तो यह सिर के आस-पास एक सुरक्षा परत बना देता है. बालों को नमी देता है और पर्यावरण से होने वाले नुकसानों से बचाता है. यदि इसे बालों पर लगाया जाए तो यह उन्हें मुलायम कर उनका उलझना कम करने में मदद कर सकता है. कोकोनट बेस्ड हेयर ऑयल एक और बेहतरीन परखा हुआ भरोसमंद प्राकृतिक तत्व है, जिसके बालों को कई लाभ मिलते हैं. जब इसे सिर की त्वचा पर लगाया जाता है तो कोकोनट बेस्ड हेयर ऑयल सिर की त्वचा को गहराई से पोषण देता है. जब एलोवेरा और कोकोनट बेस्ड हेयर ऑयल को मिलाया जाता है तो इस कमाल की जोड़ी से तैयार होता है बालों की देखभाल का एक दमदार नुस्खा. अंदर तक नमी देने वाली एलोवेरा की खूबियां, जब कोकोनट बेस्ड हेयर ऑयल की पोषक तत्वों वाली बेशुमार खूबियों के साथ मिलती हैं तो उससे बालों का उलझना कम होता है. साथ ही इससे बालों को कोमलता और पोषण मिलता है. मानसून के दौरान इस बेहतरीन कॉम्बिनेशन को लगाने से मौसम से होने वाली परेशानियों से बचने में मदद मिल सकती है.