अमरावतीमहाराष्ट्र

लाभार्थियों ने दी बोडना ग्रामवासियों को ‘सारथी’ योजना की जानकारी

अमरावती / दि. 27 -आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त अमरावती जिले के बोडना (परसोडा) गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय में सारथी योजना के तहत चलाए जा रहे विविध प्रशिक्षण व उपक्रमों की जानकारी इस योजना का लाभ लेनेवाले लाभार्थी विद्यार्थियों द्बारा ग्रामवासियों को दी गई.
‘मैं सारथी का लाभार्थी’ कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम सारथी पुणे व एमकेसीएल पुणे के संयुक्त तत्वावधान में नौकरी व्यवसाय के लिए आवश्यक कम्प्यूटर कोर्सेस वाले नि:शुल्क डिप्लोमा बाबत प्रशिक्षण लेकर अभ्यासक्रम के अंतिम चरण पहुंचे. विद्यार्थियों ने अपना अनुभव तथा डिप्लोमा के कारण भविष्य में होनेवाले लाभ बाबत विद्यार्थी व ग्रामवासियों को जानकारी दी. नि:शुल्क डिप्लोमा कोर्स की रचना, अभ्यासक्रम और चयनित होनेवाले विविध कोर्स के पर्याय बाबत अनुराग कम्प्यूटर के संचालक पराग फुलाडी के मार्गदर्शन में कुलदीप चर्‍हाटे, समीर गावंडे, अनिकेत ठाकरे ने जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दिनेश खडसे ने की. नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ मराठा व कुणबी समाजक के विद्यार्थियों को लेने का आवाहन पराग फुलाडी ने किया.

Related Articles

Back to top button