अमरावतीमहाराष्ट्र

आमला विश्वेश्वर के लाभार्थी घरकुल से वंचित

गटविकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चांदूर रेल्वे/दि.8-आमला विश्वेश्वर के घरकुल लाभार्थियों को अब तक लाभ से वंचित रहना पड रहा है. इस समस्या को लेकर लाभार्थियों ने चांदूर रेल्वे पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी को ज्ञापन देकर गांव के जरूरतमंद लाभार्थियों को न्याय दिलाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि, आमला विश्वेश्वर ग्रामपंचायत में 112 घरकुल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंजूर हुए. संबंधित अधिकारियों ने किए निरीक्षण में जरूरतमंद 35 लोगों के घरकुल रद्द हो रहे है. घरकुल का लाभ मिलने के लिए लाभार्थी वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे है. कच्चे मकान में जीवन गुजारना जानलेवा बन रहा है. अधिकारी उनके घरकुल अपात्र कर रहे है. जिसके कारण जरूरतमंदों को घरकुल से वंचित रहना पड रहा है. घरकुल सूची में 10 से 15 वर्षों से प्रतीक्षा में रहने वाले जरूरतमंदों को योजना से वंचित न रखा जाए तथा सूची में मानक में नहीं बैठने पर उन्हें स्थायी रूप से हटाया न जाए, पर्यायी व्यवस्था होने तक सूची से उनका नाम हटाया न जाए, तथा गांव के जरूरतमंदों को न्याय दिलाने की मांग आमला विश्वेश्वर के लाभार्थियों ने की है.

Back to top button