संजय गांधी व श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों को त्वरीत मिले अनुदान
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.19 – विगत चार माह से अमरावती शहर में रहनेवाले संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना व विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों को उनके अनुदान का लाभ नहीं मिला है. जिसके चलते संबंधित योजना के लाभार्थियों को अपना भरणपोषण करने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं के लाभार्थियों को आगामी 15 दिन के भीतर उनके अनुदान का लाभ प्रदान किया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया. साथ ही चेतावनी भी दी कि, यदि 15 दिन के भीतर निराधार लाभार्थियों को अनुदान का वितरण नहीं किया जाता है तो शहर कांग्रेस द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
इस ज्ञापन में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने आरोप लगाया कि, संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना व विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों पर बिना वजह केवाईसी की प्रक्रिया थोप दी गई है. जिसके चलते निराधारों को बार-बार तहसील एवं सेतु कार्यालय के चक्कर काटने पड रहे है. वहीं दूसरी ओर केवाईसी के नाम पर विगत चार माह से निराधारों व दिव्यांगों को अनुदान का लाभ वितरित नहीं किया गया है. साथ ही केवाईसी करा चुके लाभार्थियों को भी अनुदान वितरित करने में टालमटोल की जा रही है. जिससे संबंधित लाभार्थियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस स्थिति में सुधार करते हुए निराधारों व दिव्यांगों को उनका अनुदान वितरित किया जाना चाहिए. यदि आगामी 15 दिन के भीतर ऐसा नहीं होता है तो शहर कांग्रेस द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा.