अमरावतीमहाराष्ट्र

संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थी अनुदान से वंचित

5 महीनों से तहसील कार्यालय के काट रहे चक्कर

* शिवसेना के प्रकाश मारोटकर ने किया तहसीलदार का घेराव
नांदगांव खंडेश्वर/दि.8 – पिछले 5 महीनों से संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को अनुदान मिला. अनुदान से वंचित 3 हजार लाभार्थी तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. कार्यालय में योजना से संबंधित नायब तहसीलदार व अन्य कर्मचारी भी नदारत रहते है. ऐसे में शिवसेना विधानसभा समन्वयक प्रकाश मारोटकर ने तहसील कार्यालय में लाभार्थियों के साथ पहुंचकर तहसीलदार का घेराव किया और तत्काल लाभार्थियों को अनुदान दिए जाने की वह तहसील कार्यालय में कर्मचारी बढाने की मांग की.
पिछले 8 दिनों से लाभार्थी अपना आधार प्रमाणित करने के लिए तहसील कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं. लेकिन निराधार योजना विभाग कार्यालय में नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी भी न रहने की वजह से घंटों लाभार्थियों को इंतजार करना पडता है. तहसील कार्यालय में पानी की भी व्यवस्था नहीं है. इन सभी बातों की जानकारी मिलते ही शिवसेना के प्रकाश मारोटकर तहसील कार्यालय पहुंचे और लाभार्थियों के लिए पानी की व्यवस्था की और सभी लाभार्थियों के साथ तहसीलदार का घेराव कर तत्काल आधार प्रमाणिकरण किए जाने की मांग की. तहसीलदार ने तत्काल तीन कर्मचारियों की नियुक्ति की.

 

Back to top button