अमरावतीमहाराष्ट्र

संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थी मानधन से वंचित

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अंजनगांव सुर्जी/दि.5-विगत कुछ महीने से संजय गांधी निराधार योजना के दिव्यांग, वृद्ध लाभार्थी आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से मानधन से वंचित है. यह तकनीकी दिक्कत दूर कर मानधन जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते में जमा कर राहत दिलाने की मांग पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति महेश खारोडे के नेतृत्व में लाभार्थियों ने तहसीलदार से ज्ञापन द्वारा की.
मानधन नहीं मिलने से लाभार्थी तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे है. ग्रीष्मकाल में गर्मी अपना असर दिखा रही है, ऐसे में मानधन के लिए लाभार्थियों को तकलीफ हो रही है तथा उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. योजना को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कतें दूर कर आधार अपडेट करें तथा मानधन लाभार्थियों के खाते में जमा करने की मांग ज्ञापन में की गई.

तहसील कार्यालय पर लाभार्थी आने के बाद उनका आधार कार्ड व उनके आदेश क्रमांक, बैंक पासबुक से आधार कार्ड लिंक है या नहीं, यह जांचेंगे. अगर आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो अपडेट किए जाते है. अगले मानधन के लिए वह पात्र हो, ऐसा प्रयास करते है. परंतु यह मानधन का मुद्दा रहने से मंत्रालय से पी. एम. योजना की तरह डीबीटी के माध्यम से हो रहा है.
-विजय भगत, नायब तहसीलदार,
अंजनगाव सुर्जी

Back to top button