
* 540 नागरिकों के आवेदन खा रहे धूल
नांदगांव खंडेश्वर/दि. 13 – नगर पंचायत क्षेत्र के भोगवटाधारक नागरिकों को सीधे तौर पर पीएम आवास योजना के तहत घरकुल का लाभ दिया जाए और घरकुल हेतु नए आवेदन के लिए लगाई गई शर्तों को रद्द किया जाए, इस आशय की मांग को लेकर शिवसेना के नेतृत्व में घरकुल योजना के लाभार्थियों द्वारा नगर पंचायत पर दस्तक दी गई. साथ ही घरकुल योजना पर प्रभावी अमल करने हेतु मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
इस संदर्भ में नागरिकों का कहना रहा कि, नांदगांव नगर पंचायत ने यद्यपि नए सिरे से आवेदन प्रस्तुत करने का आवाहन किया है. परंतु इसमें कई कठिन शर्तों के रहने की वजह से आवेदन प्रस्तुत करने में दिक्कते पैदा हो रही है. लाभार्थियों के लिए जाति प्रमाणपत्र, पीआर कार्ड व संपत्ति कर पूर्ण भरना अनिवार्य रहने की शर्त लगाए जाने के चलते नागरिकों के लिए नए आवेदन प्रस्तुत करने में दिक्कत पैदा हो रही है. जिसके चलते सैकडों नागरिक घरकुल योजना के लाभ से वंचित है. ऐसे में इन शर्तों को शिथिल किया जाए. साथ ही लाभार्थी के नाम की बजाए उसके परिवार के किसी भी सदस्य के जाति प्रमाणपत्र को ग्राह्य माना जाए और 50 फीसद संपत्ति कर को स्वीकार किया जाए अन्यथा नगर पंचायत के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी शिवसेना द्वारा दी गई है.
ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना के प्रकाश मारोटकर सहित पूर्व पार्षद नीलेश इखार, वासुदेवराव लोखंडे, पूर्व उपसभापति रेखा ननागोलकर, सुनील गुरमुले, महादेव सोनवणे, चेतन डकरे, नितिन दुधे, सुमीत लोमटे, गुणवंत चांदुरकर, पवन डोफे, गजानन कोलमकर, रवि ठाकुर आदि उपस्थित थे.
* नप प्रशासन पर लेटलतिफी का आरोप
नांदगांव खंडे. शहरवासियों सन 2018 में पीएम आवास योजनांतर्गंत घरकुलों का लाभ मिलने हेतु ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन पेश किए थे. परंतु नगर पंचायत प्रशासन की लेटलतिफी के चलते घरकुल का चौथा डीपीआर तैयार नहीं किया गया. इसकी वजह से 540 लाभार्थियों के आवेदन धूल खाते पडे है.