अमरावतीविदर्भ

८ हजार २४० किसानों को फसल कर्ज का दिया गया लाभ

७५ करोड की महात्मा फुले योजना से कर्जमाफी

मोर्शीे/दि.२९ – तहसील के ८ हजार २४० किसानों को ७५ करोड ७६ लाख ४९ हजार रूपये फसल कर्ज की महात्मा फुले योजना से माफी दी गई है. १९ करोड़ ४६ लाख ४२ हजार रूपये अमरावती जिला सहकारी बैंक की कर्जमाफी २८९२ किसानों को दी गई है. इसके अलावा राष्ट्रीयकृत बैंक के ५६ करोड ३० लाख ७ हजार रूपये कर्जमाफ हुआ है. इनमें ५३४८ किसान लाभार्थी है.
यह जानकारी उपनिबंधक सहदेव केदार ने दी. यहां पर केदार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार २ लाख रूपये कर्ज रहनेवाले किसानों को शासन जीआर आने के बाद पात्र माना जायेगा. छत्रपति शिवाजी सम्मान योजना की भाजपा दौर में जिन किसानों ने आनलाइन कर्ज माफी के लिए आवेदन दिया. उनकी ही कर्जमाफी होगी. जिन के ऑनलाईन आवेदन भरे नहीं गये है वे किसान वंचित रहेंगे. सहदेव केदार ने बताया कि ग्रामीण किसानों को ऑनलाईन आवेदन भरना समझ में नहीं आता. इन किसानों को क्या होगा यह सवाल अब किसानों का है.

Related Articles

Back to top button