अमरावती

2 हजार दिव्यांगों को लाभ

‘शासन आपके द्वार’ अभियान

अमरावती/दि.9- महाराष्ट्र शासन द्वारा सभी जिलों में शासन आपल्या दारी उपक्रम जारी है. इस उपक्रम अंतर्गत दिव्यांग कल्याण विभाग दिव्यांगांच्या दारी अभियान के माध्यम से दिव्यांगों की दिक्कतें हल करने के लिए सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत अमरावती जिले में 5 हजार से अधिक दिव्यांग उपस्थित थे. सरकार द्वारा दी जाने वाली विविध योजना, दाखिले, प्रमाणपत्र का प्रत्यक्ष लाभ 2 हजार 10 दिव्यांग लाभार्थियों ने लिया.
दिव्यांगों के लिए स्वतंत्र विभाग शुरु करने वाला महाराष्ट्र यह पहला राज्य है. दिव्यांगों के कल्याण के लिए यह विभाग कार्यरत होकर दिव्यांगों के घर तक जाकर काम करने का निर्धार दिव्यांग कल्याण विभाग के अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने किया है.
दिव्यांग कल्याण विभाग दिव्यांगांच्या दारी अभियान का शुभारंभ राज्य में गोरेगांव से हुआ. वहीं जिलास्तर पर अमरावती जिले में 21 अगस्त को दिव्यांग विभाग के अध्यक्ष कडू के हस्ते किया गया. इस समय दिव्यांगों को विविध योजना व लाभ का वितरण उनके हाथों किया गया.
5 हजार दिव्यांगों का पंजीयन, 2 हजार 10 लाभार्थियों ने लिया लाभ
प्रातिनिधीक स्वरुप में प्रत्येकी दो दिव्यांगों को व्हिल चेअर, श्रवण यंत्र, यूडीआयडी कार्ड वितरण व धनादेश का वितरण मान्यवरों के हाथों किया गया. वहीं दिव्यांग मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन इस समय किया गया. दिव्यांग सम्मेलन में 5 हजार से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन किया गया. वहीं प्रत्यक्ष में 2 हजार 10 लाभार्थियों को सम्मेलन में विविध योजना, लाभ व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. विविध विभागों ने अपने स्टॉल्स के माध्यम से दिव्यांगों के लिए योजनाओं की जानकारी दी. जिला परिषद, मनपा, राजस्व विभाग ने विविध स्टॉल्स लगाए थे. वहीं यूडीआयडी का स्टॉल, अण्णासाहब पाटील आर्थिक विकास महामंडल, महिला आर्थिक विकास महामंडल, गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण, बार्टी, दिव्यांग वित्त व विकास महामंडल, जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र, कृत्रिम अवयव संस्था आदि विविध विभाग, कार्यालय व स्वयंसेवी संस्थाओं के कुल 35 स्टॉल सम्मेलन में लगाए गए थे. जिसे भारी प्रतिसाद मिल रहा था.
– सतीश बगमारे, सूचना सहायक, जिला माहिली कार्यालय अम.

Related Articles

Back to top button