अमरावती/दि.८-प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य के जरूरतमंद और वंचित समूह को घरकूल का लाभ दिलवाया जाता है. जिले के लाभार्थियों की सूची से कुछ तकनीकी कारणों के चलते हटाए गए जरूरतमंदों को घर कैसे दिया जाए इसके लिए जिला ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किया जाए. एक भी जरूरतमंद लाभार्थी बेघर नहीं रहे यह निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए.
सूची से हटाए गए लाभार्थियों को घरकूल दिलाने के लिए प्रयास करें
आवास योजना को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों का ब्यौरा लेते समय वे बोल रही थीं.
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, जयंतराव देशमुख सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले में पंजीयन हो चुके लाभार्थियों की संख्या १ लाख 74 हजार 143 है. इसीलिए अब पात्र लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 40 हजार 893 है. लेकिन जिन लाभार्थियों का नाम कुछ कारणों के लिए हटाया गया है उन जरूरतमंद और वंचितों घरकूल दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा.
प्रत्येक ग्रामपंचायत अंतर्गत सूची से हटाए गए लाभार्थियों की जानकारी संकलित करने को लेकर सभी गुटविकास अधिकारी को सूचना दी गई है. ग्रामपंचायत निहाय सूची तैयार करने की सूचना देने की जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंडा ने दी.