अमरावती

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को बीमा योजना का लाभ

मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर का निर्णय

अमरावती/दि.14- अग्निशमन विभाग ने वर्तमान स्थिति में 47 स्थायी तथा 71 ठेकाकर्मी विविध पदों पर कार्यरत है. यह सभी कर्मचारी मनपा क्षेत्र तथा बाहर अपनी जान खतरे में डालकर आगजनी की घटनाओं को काबू में करने और अन्यों की जान बचाने काम करते हैं. इस कारण उनके साथ कोई विपरित घटना अथवा जीवित हानी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण इन कर्मचारियों का बीमा रहना आवश्यक है ताकि उनके परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बीमा योजना चलाने बाबत दिए निर्देश के बाद यह योजना अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के लिए लागू की गई है.
दि न्यू इंडिया इन्शुरंस कंपनी के पास कर्मचारियों के बीमा योजना बाबत जांच करने पर उन्होंने टर्म इन्शुरंस योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. इसके मुताबिक 118 कर्मचारियों का प्रति कर्मचारी 5 लाख रुपए के बीमा के लिए रही प्रीमियम अमरावती मनपा की तरफ से 1 वर्ष के लिए अदा करनी पडेगी. साथ ही भविष्य में कर्मचारियों की संख्या बढने पर उनका भी बीमा निकालने को मनपा आयुक्त ने 13 जून को मंजूरी प्रदान की है. अग्निशमन विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए यह योजना लागू करने पर कर्मचारियोें ने मनपा आयुक्त का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button