अमरावती

किसान कर्ज वितरण का लाभ लें

जिला मध्यवर्ती सह. बैंक के संचालक काले का आवाहन

अचलपुर/दि.8– किसानों के हित के लिए अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने रब्बी मौसम के लिए कर्झ वितरण की प्रक्रिया शुरु की है. लाख रुपए तक बगैर ब्याज के कर्ज वितरित किये जाने के साथ ही नियमित सभासदों के लिए यह सुनहरा अवसर है.
कर्ज माफी अंतर्गत पात्र सभासदों को संस्था स्तर पर कर्ज वितरण की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक शुरु रहेगी. वहीं 31 मई तक लौटानी पड़ेगी. इस कारण किसानों से कर्ज वितरण का लाभ लेने का आवाहन बैंक के संचालक आनंद काले ने किया है.
जिन सभासदों ने कर्ज नहीं भरा हो लेकिन खरीफ फसल की बजाय अतिरिक्त खेत जमीन पर रब्बी फसल के लिए कर्ज मांगा है, उन्हें कर्ज मंजूर किया जाएगा. ऐसा भी काले ने कहा है.

Back to top button