अमरावती

पात्र लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का दिया जाए लाभ

अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुकद्दर खां पठाण की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि. १५– भातकुली तहसील के पूर्णानगर निवासी पात्र लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. इन लाभार्थियों का ड सूची में समावेश है, फिरभी उन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला. इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए. यह मांग अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुकद्दर खां पठाण ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, पूर्णानगर व जिले के कई अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को पीएम आवास योजना से वंचित रखा जा रहा है. सभी को पक्के मकान देने की घोषणा की गई थी. किंतु योजना के लिए पात्र होने के बाद भी यहां के जरूरतमंद लाभार्थी लाभ से वंचित है. गलत सर्वे के कारण गांव के कुछ पात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटाए गए.कोई कारण नहीं रहने पर उन्हें अपात्र ठहराया गया. घरकुल की आशा लगाए बैठे गरीब व वंचित परिवारों का प्रशासन की लापरवाही के कारण सपना साकार नहीं हो पाया. प्रशासन ने इस ओर ध्यान केंद्रीत कर जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ देने की मांग की गई. ज्ञापन देते समय मुकद्दर खां पठाण, अ.अलीम अ.तमीज, राशेद खां सौदागर, साबीर खां पठाण, शेख फैयाज, मो.जावेद अ.सादीक, अ.जमीर शे.गणी, जावेद खां पठाण, साजीद खां शहीद खां, बशीर शाह रहीम शाह, अ.कदीर अ.हफीज, मो.राशीद अ.गणी, नौशाद शाह, सलीम खां सौदागर, देविदास गहूकार, मो.मुरसलीन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button