अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – बडनेरा विभाग के निंभोरा बस्ती में रहने वाले नागरिकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि बडनेरा विभाग में बीते 40 वर्षों से नागरिक गुजर बसर कर रहे हैं. लेकिन निंभोरा बस्ती में रहने वाले नागरिकों को अब तक किसी भी प्रकार की सुविधाओं को लाभ नहीं दिया गया है. यहां पर काँक्रिट नाली व सड़क तक बनाई नहीं गई है. इतना ही नहीं, बल्कि पीआर कार्ड भी नहीं दिये गये है. इसलिए मनपा आयुक्त को निर्देश दे कि निंभोरा बस्ती में रहने वाले लोगों को पीआर कार्ड दिये जाये, उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाये अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
निवेदन देते समय बसपा के प्रवीण सरोदे, बंटी गोंडाणे, विद्या रंगारी, उमा शामकुंवर,वैशाली निस्वादे,कविता पवार,सारिका मडावी, सरस्वती देवकर,मंगला मेश्राम,आशा मेश्राम, माया खरकटे, सुलोचना राठोड, ललिता राऊत, कविता खडसे, संगीता उके, माला पवार, कुसूम गवई,संगीता पवार,सुशीला टेकाम, बेबी कोचे, मीरा वाघचवरे, बेबी चिमनपुरे, श्रीकृष्ण गवई, अरुण अंबादे, प्रल्हाद गवई, अक्षय देवकर आदि उपस्थित थे.