अमरावती / दि.२४-राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए शिवभोजन थाली योजना चलायी जा रही है. इसके अनुसार दोपहर १२ से ३ बजे तक आनेवाले लोगों को मध्याह्न भोजन वितरित किया जाता है. जिले में रोजाना लगभग ३०६० लोगों को शिवभोजन केवल १० रुपए में दिया जा रहा है. महाविकास आघाडी सरकार ने यह योजना अमल में लायी. इस योजना से जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है कोरोना और लॉकडाउन में शिवभोजन योजना ने अनेकों को आधार दिया है. जिले में शिवभोजन केंद्र ३१ है. इनमें से ७ केंद्र विविध कारणों से बंद हुए. इसलिए उर्वरित शिवभोजन केंद्र पर गरीबों को १० रुपए में शिवभोजन थाली दी जाती है. लाभार्थियों को इसे समाधानकारक प्रतिसाद मिल रहा है. राज्य सरकार के माध्यम से शिवभोजन योजना अंतर्गत केंद्रचालकों को प्रतिथाली शहरी क्षेत्र के लिए ३५ तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए २५ रुपए के मुताबिक प्रतिमाह अनुदान दिया जा रहा है.
* शहर में इन स्थानों पर शिवभोजन थाली
अमरावती शहर के बसस्थानक, न्यू आजाद गणेश मंडल, शेतकरी उपहार गृह, बडनेरा, आदि स्थानों पर दस रुपए में शिवभोजन दिया जाता है.
* ११ महिने में १२ लाख लोगों को लाभ
शिवभोजन केंद्र का विगत ११ महिने में लगभग १२ लाख से अधिक लोगों ने लाभ लिया है. इसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर यह लाभ नवंबर तक लाभार्थियों ने लिया है.
* कौनसे तहसील में कितने केंद्र
तहसील केंद्र
अमरावती —-१०
दर्यापुर——-३
अचलपुर—–२
नांदगांव खंडेश्वर—३
तिवसा—१
धारणी—-१
चिखलदरा—-१
चांदूर रेल्वे—-१
भातकुली—-२
अंजनगांव—–१
धामणगांव—-२
वरूड——-१
मोर्शी——२
चांदूर बाजार—-१
बाक्स
जिले में सात केंद्र बंद
जिले में ३१ शिवभोजन केंद्र में ७ शिवभोजन केंद्र बंद है. शहर के पठाण चौक, लक्ष्मी उपहार गृह, बडनेरा स्वयंसहायता महिला बचत समूह, दर्यापुर के ३, चांदुर रेल्वे १ इन केंद्रों का समावेश है. उर्वरित केंद्र नियमित रूप से शुरु है.