अमरावती

एक रुपए में पंजीयन के जरिए विविध योजनाओं का लाभ

भवन निर्माण कामगार कल्याणकारी मंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.1 – महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कामगार कल्याणकारी मंडल द्बारा कामगारों के लिए विविध योजनाएं चलाई जाती है. जिनका लाभ लेने हेतु कामगारों को अपना ऑनलाइन पंजीयन करना आवश्यक होता है. जिसके लिए केवल एक रुपए का नाममात्र शुल्क लिया जाता है.
उल्लेखनीय है कि, विकास कार्यों में कामगारों का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि कामगारों द्बारा अपनी जान को खतरे में डालकर काम किया जाता है. परंतु अक्सर उन्हें काम की तुलना में बेहद कम प्रमाण में मजदूरी मिलती है. ऐसे में उनका जीवनस्तर सुधारने हेतु महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कामगार कल्याणकारी मंडल द्बारा विविध कल्याणकारी ऑनलाइन पंजीयन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिनका लाभ उठाने हेतु सेतू केंद्र में जाकर अपने नाम का पंजीयन किया जा सकता है.

* जिले में 78 हजार कामगारों का पंजीयन
जिले में अब तक 77 हजार 855 कामगारों का पंजीयन महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कामगार कल्याणकारी मंडल के पास किया गया है. इसमें से कई मजदूरों ने विविध योजनाओं का लाभ भी लिया है.

* कैसे करें पंजीयन
महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कामगार कल्याणकारी मंडल की डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमएएचएबीओसीडब्ल्यू डॉट इन इस वेबसाइट पर कामगारों का पंजीयन किया जाता है.

* कौन से दस्तावेज आवश्यक
90 दिन अथवा इससे अधिक दिनों तक काम करने का प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड तथा आयु प्रमाणपत्र के तौर पर आधार कार्ड, टीसी या जन्म प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज आवश्यक होते है.

* पंजीयन शुल्क केवल एक रुपया
ऑनलाइन पंजीयन के लिए महामंडल द्बारा केवल एक रुपए का नाममात्र शुल्क लिया जाता है. ऐसे में यदि पंजीयन हेतु कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है, तो इस संदर्भ में तुरंत ही कामगार कार्यालय के पास शिकायत दर्ज करायी जानी चाहिए.

* गृह कर्ज सहित विविध योजना
पंजीयन होने के बाद संबंधित कामगार के बच्चों हेतु स्कॉलरशीप, स्वास्थ्य सहायता, सामाजिक सहायता व आर्थिक सहायता आदि योजनाओं का लाभ दिया जाता है.

* प्रतिवर्ष नुतनीकरण आवश्य
इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु मजदूरों को प्रतिवर्ष अपने पंजीयन का नुतनीकरण करना आवश्यक होता है. अन्यथा संबंधित कामगारों को इस योजना का लाभ देना बंद कर दिया जाता है.

* नियमित चलती है पंजीयन प्रक्रिया
कामगारों की पंजीयन प्रक्रिया नियमित तौर पर चलती है. जिसमें निर्माण कामगारों को सरकार की ओर से विविध सुविधाओं का लाभ दिया जाता है. जिसके लिए मजदूरों को प्रतिवर्ष अपना कार्ड अपडेट करना होता है.
– प्र. रा. महाले,
सहायक आयुक्त

Related Articles

Back to top button