25 हजार किसानों को प्रोत्साहन पर लाभ
मंत्रिमंडल के निर्णय से जिले के नियमित खातेदारों को दिलासा
अमरावती/दि.23-महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना अंतर्गत पूरी तरह से कर्ज चुकता करने वाले किसानों को 50 हजार का प्रोत्साहन पर लाभ देने हेतु बुधवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में मंजूरी दी गई. जिले में साधारणतः 25 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलने की संभावना सहकार विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
इस अनुदान के लिए वर्ष 2017-18 में विचार किया गया है. 2017-18 में लिया गया अल्प अवधि फसल कर्ज 30 जून 2018 तक पूरी तरह से चुकता किए जाने पर एवं 2018-19 का अल्प अवधि फसल कर्ज 30 जून 2019 तक पूरी तरह से चुकता किये जाने पर, इसी तरह 2019-20 में अल्प अवधि फसल कर्ज 31 अगस्त 2020 तक पूरी तरह चुकता किया गया हो, 2019-20 इस वर्ष का अल्प अवधि फसल कर्ज की रकम पर अधिकाधिक 50 हजार रुपए तक प्रोत्साहन पर रकम लाभ के रुप में दी जाएगी.
लेकिन वर्ष 2019-20 में ली गई व उसे पूरी तरह से चुकता किये जाने वाले अल्पावधि फसल कर्ज की रकम 50 हजार से कम होने पर ऐसे किसानों को प्रत्यक्ष लिये गए अल्पावधि फसल कर्ज के मुद्दे की रकम इतना प्रोत्साहन पर लाभ दिया जाएगा. यह लाभ देते समय व्यक्तिक किसान का विचार कर उन्होंने एक या अनेक बैंकों द्वारा लिया गया अल्पावधि फसल कर्ज की चुकता करने की एकत्रित रकम का विचार कर 50 हजार रुपए प्रोत्साहन पर लाभ निश्चित किया जाएगा.
मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रकार का निर्णय होने की जानकारी है. शासनादेश की शर्त के पश्चात अधिक जानकारी दी जा सकेगी. जिले में साधारणतः 25 हजार किसानों को प्रोत्साहन अनुदान का लाभ मिल सकता है.
– राजेश लव्हेकर, जिला उपनिबंधक