अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – बेरार हॉकी अकादमी को हॉकी इंडिया की ओर से विगत १४ अक्तूबर को अधिकृत तौर पर मान्यता प्रदान की गई है. इस आशय की जानकारी यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में देते हुए बेरार हॉकी अकादमी की ओर से बताया गया कि, अकादमी द्वारा हर जिले में यूनिट दी जायेगी और अकादमी में विदर्भ सहित मराठवाडा के खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इस नॉन रसिडेंशियल अकादमी में जो खिलाडी अपना रजिस्ट्रेशन करवायेंगे, वहीं राष्ट्रीय स्तर की ट्रायल दे सकेंगे, और जिन खिलाडियों के पास अकादमी का नैशनल सर्टिफिकेट होगा, उन्हें बोर्ड परीक्षा में नियमानुसार क्रीडा संबंधी अंक मिलने के साथ ही सरकारी नौकरी में भी प्राधान्यता मिलेगी.