अमरावती

बेरोला विमानतल को डॉ. पंजाबराव देशमुख का नाम दिया जाए

अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – अमरावती विमानतल को डॉ. पंजाबराव देशमुख का नाम दिया जाए व उन्हें भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाए. ऐसी मांग अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिले की पालकमंत्री तथा महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर (foster minister district Minister Women Child Development, Ed. Yashomati Thakur) को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि २७ दिसंबर २०१७ को डॉॅ. पंजाबराव देशमुख की जयंती के अवसर पर अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्वसाधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसमें बेलोरा विमानतल को देश के पहले कृषि मंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख का नाम दिया जाए और उनका पूर्णआपूर्ति पुतला विमानतल परिसर में स्थापित किया जाए.
उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया जाए ऐसा निवेदन में कहा गया. आज अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर बोरकर, पूर्व महापौर विलास महल्ले तथा मराठा सेवा संघ के उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे के नेतृत्व में जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को निवेदन सौंपा गया. इस समय अनिल माधवगडिया, पूर्व कुलगुुरु डॉ. गणेश पाटील, डॉ. बी.आर. देशमुख, मनपा के विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत, अश्विनी चौधरी, चंद्रकांत मोहिते, सलीम मीरावाले, अभिनंद पेंढारी, राजेश चव्हाण, भैय्या साहब निचल, सुधाकर टाले, नरेश पाटील आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button