अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती नीमा शाखा को सर्वोत्कृष्ट शाखा पुरस्कार

विशेष प्रोत्साहन सहित कुल चार पुरस्कार मिले

अमरावती/दि.25– नेशनल इंटिगे्रटेड मेडिकल असोसिएशन महाराष्ट्र शाखा की 62वीं नीमा राज्य प्रतिनिधि वार्षिक सभा में अमरावती शाखा को सर्वोत्कृष्ट शाखा का पुरस्कार तथा अन्य संवर्ग में कुल चार पुरस्कार प्राप्त हुए.

गत 21 जनवरी को लातूर में नेशनल इंटिगे्रटेड मेडिकल असोसिएशन महाराष्ट्र शाखा की 62वीं नीमा राज्य प्रतिनिधि वार्षिक सभा संपन्न हुई. इस सभा में संगठना के कामकाज बाबत चर्चा तथा आगामी गतिविधि निश्चित की गई. इस अवसर पर हर वर्ष के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य में कार्यरत शाखा की रिपोर्ट और कार्यकाल के किए गए कामकाज पर आधारित विविध संवर्ग के पुरस्कार दिए गए. अमरावती नीमा शाखा को सर्वोत्कृष्ट शाखा का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. साथ ही अमरावती नीमा शाखा की तरफ से दो राष्ट्रीय परिसंवाद सफल रुप से लेने बाबत विशेष ्प्रोत्साहन पुरस्कार और सर्वोत्कृष्ट काम का भी पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी तरह अमरावती के डॉ. अमोल ठवली के नेतृत्व में महाराष्ट्र राज्य शाखा आर्युवेद फोरम को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार दिया गया.

अमरावती शाखा के अध्यक्ष डॉ. अमोल ठवली, सचिव डॉ. विजय खंडारे, डॉ. सागर अर्डक, डॉ. उन्मेष डालके, डॉ. राजकुमार लंगडे, डॉ. अंकुश मानकर ने नीमा केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुलकर्णी, केंद्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. शांतिलाल शर्मा, राज्याध्यक्ष डॉ. तुषार सूर्यवंशी के हाथों पुरस्कार स्वीकार किया गया. इस अवसर पर मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दीपक पोच्छी, सचिव डॉ. येंडे, कोषाध्यक्ष डॉ. खर्चे तथा केंद्रीय शाखा के डॉ. अनिल बाजारे व डॉ. राजेश उताणे उपस्थित थे. अमरावती नीमा शाखा को यह पुरस्कार मिलने पर अमरावती नीमा के वरिष्ठ डॉ. दिनेश गवली, डॉ. विजय घाटोले, डॉ. धीरज इसोकार, डॉ. स्वप्नील घाटोल, डॉ. सागर सांभे, डॉ. प्रिया चौधरी, डॉ. प्रेमा चौधरी डॉ. प्रियासिंग खंडारे ने तथा विभाग की अन्य शाखाओं ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button