डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए सर्वोत्तम ‘ग्रैंड रूद्राक्ष’
शहर से थोडी ही दूरी पर हिलस्टेशन जैसा अनुभव
* सुविधा से भरपूर, जगह भी विशाल
* नवंबर से जनसेवा में
अमरावती/ दि. 25 –भवन निर्माण क्षेत्र में अग्रसर रहे अमरावती के सुप्रसिध्द अंशुमन बिल्डर्स ने पश्चिम विदर्भ के सबसे बडे डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए सर्वोत्तम प्लेस ग्रैंड रूद्राक्ष का निर्माण है. आगामी नवंबर से ग्रैंड रूद्राक्ष शुरू हो जायेगा. यह अपनी तरह का इस क्षेत्र में सबसे बडा और प्रकृतिरम्य परिसर में स्थित होने का दावा संचालक मंगेश हजारे ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया. हजारे ने बताया कि उनके साथ इस प्रोजेक्ट में नीलय पाटिल और प्रवीण ढवले भी भागीदार हैं. तीनों ही मित्रों ने कल्पनाशीलता से ग्रैंड रूद्राक्ष साकार किया है. जिसका फीनिशिंग टच शुरू है. उसी प्रकार विवाह और मंगल प्रसंगों के लिए बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है.
* 90 प्लस कमरे
मंगेश हजारे ने बताया कि ग्रैंड रूद्राक्ष डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए अनेक मायनों में सर्वोत्तम है. यहां 90 से अधिक कमरे हैं. जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. जिससे यहां सभी गेस्ट का एकसाथ ठहरना विवाह तथा मंगल प्रसंगों का आनंद साथ में लेना संभव हुआ है. अमरावती में इस तरह की सोच के साथ वेडिंग डेस्टीनेशन बनाने की कल्पना उपरोक्त तीनों भागीदारों हजारे, ढवले, पाटिल की है. हजारे ने बताया कि शहर के नजदीक होने पर भी प्रकृतिरम्य परिसर में स्थित हैं. मार्डी रोड पर संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के पहले ग्रैंड रूद्राक्ष का निर्माण अंतिम चरण में हैं.
* हिल स्टेशन जैसा फील
मंगेश हजारे के अनुसार ग्रैंड रूद्राक्ष का निर्माण और विकास संपूर्ण प्रकृतिरम्य परिसर को देखते हुए किया गया है. यहां पहुंचते ही पर्यटन स्थल पर आने का आभास होता है. विलाज भी रिसोर्ट अंदाज में बनाई गई है. विस्तृत लॉन के साथ- साथ स्वीमिंग पुल व अन्य सुविधाएं यहां ठहरनेवालों को प्राप्त होगी.
* विशाल बैंक्वे हॉल
हजारे ने बताया कि लगभग साढे चार एकड परिसर में विस्तृत ग्रैंड रूद्राक्ष अनेक विशेषताओं से परिपूर्ण है. क्षेत्र का संभवत: सबसे बडा बैंक्वे हॉल यहां उपलब्ध है. जिसमें बडी संख्या में आनेवाले मेहमानों की भी आवभगत बढिया हो सकती है. पूरे सभागार का निर्माण इस अंदाज में किया गया है कि 12 हजार वर्गफीट के हॉल में एक भी पीलर नहीं है. उसी प्रकार छत की उंचाई 18 फीट रखी गई है. जिससे बडा फील होता है.
* 40 हजार वर्ग फीट में लॉन
मंगेश हजारे के अनुसार आनेवाले समय की डिमांड और आज की जनरेशन की सोच के आधार पर ग्रैंड रूद्राक्ष का निर्माण किया गया है. नवंबर से यहां विवाह प्रसंगों और अन्य बडे समारोह आयोजित होने जा रहे हैं. 40 हजार वर्गफीट का भव्य व प्रशस्त लॉन यहां उपलब्ध है. जहां स्वागत समारोह का आयोजन भव्य रहेगा. उन्होंने बताया कि पार्किंग का विस्तृत क्षेत्र इतना बडा है कि एक साथ 325 से अधिक कारें और 1 हजार से अधिक टूव्हीलर्स आराम से पार्क की जा सकती हैं.
* शीघ्र आरंभ होगा रेस्टॉरेंट
मंगेश हजारे ने बताया कि ग्रैंड रूद्राक्ष में रेस्तरां का शुभारंभ अतिशीघ्र हो जायेगा. अमरावती और आसपास के नगरों, शहरों के लोगों हेतु एक बढिया प्लेस उपलब्ध कराया गया है. जहां परिवार के साथ साथ कारपोरेट पार्टी, बर्थ डे आयोजन और अन्य कार्यक्रमों का बढिया, मनपसंद व्यंजनों के साथ आनंद लिया जा सकेगा. छोटे बडे सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे. ग्राहकों के लिए बढिया स्वाद और हॉस्पिटलिटी की सेवा आगामी 15 नवंबर से प्रारंभ होने की जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने बताया कि ग्रैंड रूद्राक्ष का निर्माण पूर्ण होता आया है. फिनिशिंग टच के कार्य शुरू है. यहां आनेवाले प्रत्येक को अनूठा और अनुपम अनुभव होगा. वे बारंबार यहां आना पसंद करेंगे. यह दावा भी मंगेश हजारे ने किया.