अमरावती

एनसीसी छात्र अंशुमन मोडक को बेस्ट कैडेट पुरस्कार

लेफ्टनेंट कर्नल एम.के. सिंग ने किया सम्मानित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – स्थानीय शिवाजी बहुद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला राष्ट्रीय छात्र सेना के कैडेट अंशुमन मोडक का बेस्ट कैडेट के रुप में चयन किया गया. जिसमें उन्हें लेफ्टनेंट कर्नल एम.के.सिंग ने धनादेश देकर सम्मानित किया. उसी प्रकार शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के अभिषेक गवली का भी चयन बेस्ट कैडेट के रुप में किया गया. दोनो ही छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय रामसरण श्री करमसिंग, पीआय जाधव को दिया. छात्रों की इस सफलता पर प्राचार्य ठाकरे व मुख्याध्यापक सुहास घोटे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button