
* पश्चिमी क्षेत्र का बेहतरीन सेवाओं वाला हास्पिटल होने का दावा
* डॉ. सोहेल बारी ने लगाए आरोप
अमरावती/दि.19– वलगांव रोड के आधुनिक चिकित्सा सुविधायुक्त बेस्ट अस्पताल का नाम शासकीय योजनाओं से हटाए जाने पर अस्पताल के संचालक डॉ. सोहेल बारी ने हैरानी व्यक्त की है. डॉ. बारी ने आरोप लगाया कि बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं के बावजूद ना मालूम कारणों से किसी ने उनके अस्पताल को टारगेट किया है. डॉ. बारी ने शासन प्रशासन से लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए योजनाओं से संलग्न करने की मांग की है.
हृदयरोग और सभी उपचार
बेस्ट अस्पताल नाम के अनुरूप बेस्ट सुविधाओं से युक्त हैं. यहां हर समय 15 चिकित्सक रेडी रहते हैं. उसी प्रकार 40-50 का नर्सिंग स्टाफ भी है. वार्ड बाय और अन्य सेवा कर्मी अलग से उपलब्ध रहते हैं. ऐसे में हृदयरोग, कीडनी की बीमारियां और सभी प्रकार की बीमारियों का यहां उपचार उपलब्ध हैं.
एक ही छत के नीचे लाभ
बेस्ट अस्पताल स्पेशालिटी की श्रेणी में हैं. बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं है. पश्चिम क्षेत्र का सबसे बडा अस्पताल है. जहां डायलिसिस सहित अनेक सुविधाएं एक ही छत के नीचे मरीजों को मिल रही है. यहां हार्ट के भी अनेक जटिल ऑपरेशन हो चुके हैं. उसी प्रकार कई मरीजों को यहां नया जीवन चिकित्सा सेवा से मिला है.
एनआईसीयू और आईसीयू
बच्चों का एनआईसीयू और आईसीयू की सुविधायुक्त बेस्ट अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवाएं उपलब्ध हैं. किसी भी इमरजेन्सी में विशेषज्ञ चिकित्सक यहां तुरंत उपलब्ध रहते हैं. जिसके कारण शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर हजारों मरीजों ने नया जीवन प्राप्त किया है. अब वह योजनाएं बंद की गई हैं. अर्थात योजनओं के लाभार्थी अस्पतालों से बेस्ट का नाम हटा दिया गया है. जबकि यहां हर महीने 300 से अधिक मरीज ऐसी योजनाओं का लाभ लेकर अपना इलाज करवा रहे थे. वे सभी लोग अब अन्य अस्पतालों की ओर जाने को और उनकी जेब का भार बढाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. उनकी ओर से भी डिमांड हो रही है कि हजारों मरीजों को चिकित्सा सुविधा देेनेवाले बेस्ट अस्पताल को दोबारा सरकारी योजनाओं में शामिल किया जाएं.