अमरावती

अमरावती को उत्कृष्ट आइटीआइ संस्था पुरस्कार

कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा के हाथों सम्मान

अमरावती/ दि. 24- विभाग की उत्कृष्ट आइटीआइ संस्था के रुप में अमरावती की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला है.
ठाणे के डॉ. काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में हाल ही में इंडस्ट्री मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कौशल्य विकास, उद्योजकता व नावीन्यता विभाग के मंत्री मंगलप्रभात लोढा के हाथों संस्था के उपसंचालक एस.के. बारेकर व उपप्राचार्य राजेश चुलेट ने सम्मानचिन्ह, प्रमाण पत्र व एक लाख रुपए का धनादेश स्वीकार किया. इस समय विभाग के अपर मुख्य सचिव आशिषकुमार सिंह, आयुक्त डॉ. रामास्वामी एन., व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय के संचालक दिगंबर दलवी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. पुरस्कार स्वीकर करने वाले समूह में संस्था के पूर्व गटनिदेशक किरण वानखडे, गटनिदेशक संजय बोरोडे, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी नितिन रौंदलकर, नीलेश इसल व सहयोगी शिल्प निदेशक राजू धोटे उपस्थित थे.
इस पुरस्कार के लिए निकष लगाते समय गत तीन वर्ष में संस्था के प्रवेश, परिणाम, रोजगार व स्वयंरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु संस्था द्वारा किए गए प्रयास आदि सभी बातों का गुणांकन किया गया. साथ ही संस्ता के सुसज्ज वर्कशॉप, अद्यावत क्लास रुम, फर्निचर सहित स्मार्ट क्लास रुम, संगणक लैब, स्किल गैलरी, ग्रीन कैम्पस, वॉटर हॉर्वेस्टिंग, खेल का मैदान, ऑन जॉब ट्रेनिंग, ड्यूअल सिस्टीम ऑफ ट्रेनिंग, इंडस्ट्री इंटरेक्शन, विद्यार्थी व कर्मचारियों का कौशल्य विकास आदि उल्लेखनीय कार्यों की दखल लेते हुए इस पुरस्कार के लिए संस्था का चयन किया गया है.
संस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत विविध उपक्रम व कार्यक्रमों काक आयोजन नियमित किया जाता है. जिसमें से प्रशिक्षणार्थियों का सर्वांगीण विकास व कौशल्य वृद्धि के साथ ही मूल्य शिक्षण का पाठ पढ़ाया जाता है. इन सभी बातों का विचार करते हुए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अमरावती का चयन उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्था के रुप में किया गया है. इसके साथ ही संस्था में शिल्प कारीगर प्रशिक्षण योजना, अभ्यासु उम्मीदवारी योजना, आर्टिझन टू टेक्नोक्रैट, उद्योजकता प्रशिक्षण योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना, सुसज्ज वसतिगृह, प्रशस्त वाचनालय आदि बातें पूरक साबित हुई. यह पुरस्कार मिलने से संस्था के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ने की जानकारी बोरकर ने इस समय दी.

Related Articles

Back to top button