अमरावती

स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधा व सेवा मेें आमूलाग्र वृद्धि हेतु सर्वतोपरि प्रधानता ; विधायक खोडके

31 लाख 44 हजार रुपए निधि से विविध विकासकामों का भूमिपूजन

अमरावती/दि.15- दीर्घकालीन उपाययोजनाओं को अमल में लाकर पर्याप्त निधि उपलब्ध करते हुए शहर के रास्ते, नाली निर्माण, ओपन जिम, ओपन स्पेस को चेन लिंक-फेंसिंग करने व नागरिकों की अपेक्षित मूलभूत सुविधा पूर्ण करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वहीं स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधा एवं सेवा मेें आमूलाग्र वृद्धि के लिए सर्वतोपरि प्राधान्य है. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभाताई खोडके ने 14 जुलाई को विविध विकासकामों का भूमिपूजन कार्यक्रम अवसर पर किया.
भीमनगर-सिद्धार्थ नगर, दामोदर कॉलोनी, स्वावलंबी नगर, विठाई नगर व सखाई पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम में वे बोल रही थी. इस दरमियान 8 लाख निधि अंतर्गत भीमनगर के समीप सिद्धार्थ नगर के रास्ते का निर्माण करने इस विकास काम का उनके हाथों भूमिपूजन किया गया. पश्चात 5 लाख 57 हजार निधी से शेगांव-रहाटगांव प्रभाग की दामोदर कॉलोनी के क्रीडांगण को चेनलिंक-फेंसिंग करने, 2 लाख 47 हजार रुपए निधि से स्वावलंबी नगर अंतर्गत रास्ते , 7 लाख 51 हजार निधि से विठाई नगर में नाली निर्माणकार्य. सखाई पार्क में 7 लाख 89 हजार रुपए निधि से रास्ता खड़ीकरण आदि विकास कामों का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर यश खोडके, पूर्व नगरसेवक भूषण बनसोड, प्रवीण मेश्राम, सुनील सुताने, सुनील जाधव, मनपा सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, उप अभियंता जयंत कालमेघ, कनिष्ठ अभियंता अंकुर डवरे, पूर्व नगरसेवक रेखा बनसोड, मनीष बजाज, अनिल तायडे, अडय वानखडे, महादेव कोकाटे, सुधीर नवले, हरीश खिराले, मनोहर ढोके, मंगेश मारोडकर, किन मोरे, संजय शेलके, विद्या चौधरी. योगिता माथूरकर, जयश्री कानोलकर. नीलिमा देशमुख, सुलोचना इंगले आदि सहित भीमनगर, सिद्धार्थ नगर, दामोदर कॉलोनी, स्वावलंबी नगर, विठाई नगर, सखाई पार्क के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button